बिहार में डीएलएड के प्रथम वर्ष की परीक्षा 26 जुलाई से शुरू होगी जो एक अगस्त तक चलेगी. वहीं द्वितीय वर्ष की परीक्षा दो से पांच अगस्त तक होगी. परीक्षा दो पालियों में ली जायेगी. प्रथम पाली दस से एक बजे तक आयोजित होगी. दूसरी पाली दो से पांच बजे तक होगी.दोनों परीक्षाओं के लिए प्रवेश पत्र बोर्ड की वेबसाइट पर 14 जुलाई को जारी किया जाएगा.
अभ्यर्थी अपना प्रवेश पत्र बोर्ड वेबसाइट Secondary.biharboardonline.com पर 14 जुलाई को संबंधित कॉलेज के प्राचार्य यूजर आईडी और पासवर्ड के माध्यम से लॉग-इन कर डाउनलोड करेंगे. प्राचार्य द्वारा प्रवेश पत्र पर हस्ताक्षर कर परीक्षार्थियों को दिया जाएगा.इस संबंध में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर की ओर से नोटिस जारी कर जानकारी दी गई है. इसकी जानकारी ट्विटर पर भी साझा की गई है.
-
26 जुलाई को पहली पाली में समाज, शिक्षा और पाठ्यचर्चा की समझ एवं दूसरी पाली में बचपन और बाल विकास की परीक्षा होगी
-
27 जुलाई को पहली पाली में प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल और शिक्षा एवं दूसरी पाली में विद्यालय संस्कृति, परिवर्तन और शिक्षक विकास की परीक्षा होगी.
-
28 जुलाई को पहली पाली में भाषा की समझ और आरंभिक भाषा विकास एवं दूसरी पाली में शिक्षा में जेंडर और समावेशी परिप्रेक्ष्य.
-
29 जुलाई को पहली पाली में गणित का शिक्षणशास्त्र-1 एवं दूसरी पाली में हिन्दी का शिक्षणशास्त्र-1.
-
30 जुलाई को पहली पाली में अंग्रेजी एवं दूसरी पाली में पर्यावरण अध्ययन का शिक्षणशास्त्र.
-
01 अगस्त को पहली पाली में कला समेकित शिक्षा एवं दूसरी पाली में शिक्षा में सूचना और संचार तकनीकी.
-
02 अगस्त को पहली पाली में समकालीन भारतीय समाज में शिक्षा एवं दूसरी पाली में सीखना और बाल विकास
-
03 अगस्त को पहली पाली में स्वयं की समझ एवं दूसरी पाली में विद्यालय में स्वास्थ्य, योग और शारीरिक शिक्षा
-
04 अगस्त को पहली पाली में अंग्रेजी एवं दूसरी पाली में गणित का शिक्षणशास्त्र-2.
-
05 अगस्त को पहली पाली में हिन्दी का शिक्षणशास्त्र-2 एवं दूसरी पाली में उच्च प्राथमिक स्तर वर्ग.
बता दें कि विगत वर्षों से बिहार डीएलएड में नामांकन की प्रक्रिया मैट्रिक और इंटर में प्राप्त अंक के आधार पर नियमानुसार होती आ रही थी. पिछले वर्ष कोविड-19 के वजह से डीएलएड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा (Bihar D.El.Ed Entrance Exam 2022) आयोजित नहीं हो पाई थी. हालांकि, बिहार डीएलएड 2022-24 प्रशिक्षण सत्र में नामांकन हेतु बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड और शिक्षा विभाग द्वारा यह निर्णय लिया गया था कि बिहार बोर्ड द्वारा संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा आयोजित की जाएगी. जिसके बाद जारी मेरिट सूची तथा कॉलेज चॉइस के आधार पर डीएलएड नामांकन के लिए प्रशिक्षण संस्थान आवंटित किया जाएगा.