Sukanya Samriddhi Yojana: सुकन्या समृद्धि योजना नरेंद्र मोदी सरकार की सुपरहिट स्कीम है. इसमें बहुत कम पैसा लगाकर आप मोटी रकम बना सकते हैं. छोटी बचत योजनाओं से तुलना करेंगे, तो सुकन्या समृद्धि योजना में अन्य योजनाओं की तुलना में ज्यादा ब्याज मिल रहा है. इस बचत योजना में जमा राशि पर आपको इनकम टैक्स में छूट भी मिलती है. सुकन्या समृद्धि योजना के तहत मिलने वाला ब्याज भी टैक्स फ्री है.
आपको बता दें कि केंद्र सरकार की बहुत सी योजनाएं हैं, जो सुरक्षा भी देती हैं और रिटर्न भी. लेकिन, सुकन्या समृद्धि योजना की बात ही कुछ और है. यह योजना बेटियों के लिए है. 10 साल तक की बेटी के लिए आप इस योजना में निवेश कर सकते हैं. बेटी की उम्र 18 साल हो जाने के बाद इसमें से आप चाहें, तो राशि निकाल भी सकते हैं. खाता भी बड़ी आसानी से खुल जाता है. महज 250 रुपये देकर. यानी अगर आप हर दिन 1 रुपया बचाते हैं, तो अपनी बेटी को सुरक्षित और उज्ज्वल भविष्य दे सकते हैं.
Also Read: Sukanya Samriddhi Yojana|बिटिया के उज्ज्वल भविष्य के लिए कर लें ये काम, शादी के वक्त भी होगी मदद
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस योजना को ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ स्कीम के तहत लांच किया था. इस योजना में मोटी राशि जमा करने की जरूरत नहीं है. हर साल अगर 250 रुपये भी जमा करते हैं, तो चलेगा. लेकिन, आप अधिकतम 1.5 लाख रुपये इस योजना में निवेश कर सकते हैं. आप चाहें, तो एकमुश्त यह राशि जमा करवायें या साल भर में किस्तों में. हां, न्यूनतम 250 रुपये जमा कराना अनिवार्य है. अगर ऐसा नहीं करते हैं, तो आपको 50 रुपये फाइन भी देने पड़ेंगे.
सुकन्या समृद्धि योजना के तहत जो खाता (Sukanya Samriddhi Account) खोला जाता है, उसमें वर्तमान में 7.6 फीसदी की दर से ब्याज दिया जा रहा है. पहले इसमें 9.2 फीसदी तक ब्याज भी मिला है. इस अकाउंट की खूबी ये है कि बिटिया की उम्र 18 साल हो जाने के बाद उसकी उच्च शिक्षा के लिए 50 फीसदी तक पैसे निकाल सकते हैं.
-
सुकन्या समृद्धि योजना के तहत किसी भी पोस्ट ऑफिस या कॉमर्शियल बैंक की शाखा में खाता खोला जा सकता है.
-
बच्ची की उम्र 10 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए. यानी 10 साल तक की बच्ची का ही इस योजना में खाता खुलता है.
-
कम से कम 250 रुपये जमा के साथ खोला जा सकता है अकाउंट.
-
एक वित्त वर्ष में सुकन्या समृद्धि योजना के तहत अधिकतम 1.5 लाख रुपये जमा हो सकते हैं.
-
सुकन्या समृद्धि योजना का अकाउंट बिटिया के 21 साल की होने तक चलाया जा सकता है.
-
21 साल की उम्र से पहले अगर बिटिया की शादी कर रहे हैं, तो इस अकाउंट को बंद करना होगा.