सिसई प्रखंड मुख्यालय में पीडब्ल्यूडी विभाग से बन रहे करीब 4.5 किमी की सड़क निर्माण में अवैध अतिक्रमण का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. निर्माण हो रही सड़क मुख्यालय के कई मुहल्ले सहित कई महत्वपूर्ण सड़कों को जोड़ती है. किंतु अनेकों लोगों द्वारा अतिक्रमण कर सड़क की जमीन पर घर व शेड आदि बना कर अवैध कब्जा किये जाने से आये दिन विवाद खड़ा हो रहा है.
मंगलवार को थाना के पीछे कन्या विद्यालय के समीप सड़क में पीसीसी ढलाई हो रही थी. स्थानीय लोगों ने मुंहाने पर सड़क टेढ़ी व संकरी होने की शिकायत करते हुए संवेदक को सड़क सीधी करने व चौड़ी बनाने के लिए कहा. पर संवेदक शेड निर्माण होने की बात कह कर जितनी खाली जगह थी. उसी में पीसीसी ढलाई करने लगा. इस पर स्थानीय लोगों ने सीओ अरुणिमा एक्का, थानेदार अनिल लिंडा को सड़क की जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराते हुए सड़क को सीधी व चौड़ी बनवाने की गुहार लगायी.
शिकायत मिलते ही सीओ व थानेदार दलबल के साथ मौके पर पहुंच कर सड़क की जमीन की मापी करायी. मापी में शेड सहित मकान अतिक्रमण में पाया गया. अधिकारियों ने शेड हटा कर सड़क को सीधी व चौड़ी करने का संवेदक को निर्देश दिया. अवैध अतिक्रमण किये परिवार के महिलाओं ने अधिकारियों से दुर्व्यवहार करते हुए बहस करने लगे. पूरे सड़क के अतिक्रमण हटाने के बाद ही अपना अतिक्रमण हटाने पर अड़ गये.
इसी बीच एक अन्य मानसिक रूप से बीमार महिला आकर थानेदार व सीओ को भद्दी भद्दी गाली देने लगी. महिला पुलिस बुला कर उक्त महिला को शांत कराया गया. वहीं खुद को योजना के जेई बताने वाले सिकंदर चौधरी को प्राक्कलन राशि का पता नहीं है. सड़क की लंबाई करीब 4.5 किमी चौड़ाई सात मीटर (करीब 23 फीट) है.