Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली के किला थानाक्षेत्र की किला सब्जी मंडी निवासी टेंट कारोबारी राशिद हुसैन की पड़ोसियों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी. इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. परिजनों ने बताया कि कुत्ते को लेकर महिलाओं में कहासुनी हो गई. इसके बाद आरोपियों ने घर में घुसकर लाठी-डंडों से हमला कर दिया. इससे टेंट कारोबारी की मौत हो गई. पुलिस ने शव कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम को भेज दिया है. परिजनों ने पुलिस को आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए तहरीर दी है. इस मामले में कार्रवाई की कवायद चल रही है.
शहर के किला सब्जी मंडी निवासी राशिद हुसैन (55 वर्ष) की पड़ोसियों की पिटाई से मौत हो गई. वह टेंट का कारोबार करते हैं. उनकी खन्नू मोहल्ले में टेंट की दुकान है. मृतक का पड़ोसी भूरा ने कुछ दिन पहले कुत्ता पाला है. यह कुत्ता मृतक राशिद के परिवार पर भौंकता है. इसके साथ ही दौड़ता है. उनकी पत्नी गुले शबा को भी कुत्ते ने दौड़ा लिया. इसी को लेकर गुले सबा ने पड़ोसी मुजीब की पत्नी से नाराजगी जताई. मगर महिलाओं में कहासुनी हो गई जिसके चलते घर में खाना खा रहे राशिद दोनों पक्षों को समझाने बाहर आए.
इसी दौरान भूरा और उसका भाई मुजीब आ गया. इन लोगों से बातचीत शुरू हो गई. मृतक के भाई साजिद हुसैन ने बताया कि आरोपी और उसके भाई मुजीब ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया. इससे मौके पर ही भाई की मौत हो गई. आरोपी हत्या करने के बाद फरार हो गए. किला सीओ और इंस्पेक्टर मौके पर पहुंचे. पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद शव को कब्जे में लिया. पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. आरोपियों के खिलाफ परिजनों ने तहरीर दी है. पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की तैयारी में है.
रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद