Palamu News: पलामू ज़िला के हैदरनगर थाना क्षेत्र के परता गांव में जमीन से मिट्टी हटाने को लेकर हुए विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई. मारपीट में एक पक्ष के जयराम राम को दूसरे पक्ष ने छुरा मार कर घायल कर दिया. घायल जयराम राम का हैदरनगर पीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद चिकिसकों ने स्थिति की गंभीरता को गंभीर देखते मेदिनीनगर रेफर कर दिया. घटना के बाद से जयराम राम का पूरा परिवार दहशत से घर छोड़ कर दूसरे जगह शरण लिए हुए है.
जयराम राम का आरोप है कि गांव के उच्च जाति के लोगों ने उनके घर को जला दिया है. जिसमे उनके घर के साथ सभी समान, दो बकरी और मुर्गी भी जल कर खाक हो गए हैं. जयराम राम ने इस संबंध में हैदरनगर थाना में गांव के छह लोगों के खिलाफ जबरदस्ती जमीन पर कब्जा करने से रोकने पर मारपीट, चाकू से जानलेवा हमला करने और जाति सूचक शब्दों के इस्तेमाल का आरोप लगाया है. जयराम राम ने लिखा है कि उनकी पुत्री की भूमि पर अजीत तिवारी ने 200 ट्रैक्टर मिट्टी गिरा दिए हैं. वो ईट बनाने का काम करते हैं. जयराम राम ने बताया कि मिट्टी हटाने को कहने पर उन्होंने घटना को अंजाम दिया. जयराम राम ने हैदरनगर थाना को दिए गए आवेदन में रंजीत उपाध्याय, इंद्रजीत उपाध्याय, अक्षय पांडेय,प्रवीण दुबे, विवेक पांडेय व अजीत तिवारी के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है.
घटना को लेकर गांव में तनाव है. जयराम राम ने बताया कि मंगलवार को उनके साथ घटी घटना को पुलिस ने गंभीरता से नहीं लिया. इसी का परिणाम है कि रात में आरोपियों ने उनके घर में आग लगा दी. घटना के संबंध में थाना प्रभारी अजीत कुमार मुंडा ने बताया कि उन्हे सूचना मिली है. आवेदन प्राप्त होने पर छानबीन कर कार्रवाई करेंगे. भुक्तभोगी जयराम राम ने पुलिस के वरीय अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई है.
रिपोर्ट -नौशाद