मेडिकल की पढ़ाई में रुचि रखनेवाले अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी है. मेडिकल की पढ़ाई करनेवाले अभ्यर्थियों को मेडिकल की पढ़ाई करने के लिए गुमला से बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. क्योंकि अब गुमला में भी मेडिकल कॉलेज खुलने वाला है. मेडिकल कॉलेज खोलने की प्रक्रिया चल रही है और जिला मुख्यालय के पूर्वी क्षेत्र के कसीरा गांव में मेडिकल कॉलेज के लिए 18 से 20 एकड़ जमीन भी चिह्नित कर ली गयी है.
बताते चले कि जनजातीय बहुल गुमला जिले में मेडिकल की पढ़ाई करनेवाले अभ्यर्थियों की कमी नहीं है. परंतु यहां मेडिकल की पढ़ाई की सुविधा नहीं होने के कारण हर साल जिले के काफी अभ्यर्थी मेडिकल की पढ़ाई करने के लिए दूसरे जिले से लेकर दूसरे राज्यों तक चले जाते हैं. परंतु अब ऐसे अभ्यर्थियों की समस्या का समाधान होनेवाला है. वहीं पूर्वी क्षेत्र का विकास होगा और रोजगार के नये साधनों का सृजन भी होगा.
इधर, सदर अंचलाधिकारी केके मुंडू ने बताया कि मेडिकल कॉलेज खोलने के लिए कई जगहों पर जमीन देखी गयी. परंतु कॉलेज खोलने के लिए जितनी जमीन की जरूरत थी. वह नहीं मिल पा रही थी. अब कसिरा में 18-20 एकड़ जमीन चिह्नित की गयी है. जमीन चिह्नित करने के बाद रिपोर्ट डीसी गुमला को सौंपा गया है.
सांसद प्रतिनिधि भोला चौधरी ने राज्य के विभिन्न जिलों में से गुमला जिला में भी मेडिकल कॉलेज खोले जाने की सराहना की है. उन्होंने कहा कि गुमला में डिग्री कॉलेज, पॉलिटेक्निक कॉलेज, मत्स्य कॉलेज व नर्सिंग कॉलेज है. अब यहां मेडिकल कॉलेज भी खुलने जा रहा है. मेडिकल कॉलेज यहां खुलने से स्थानीय विद्यार्थी लाभान्वित होंगे. साथ ही क्षेत्र का विकास भी होगा.
Posted By: Sameer Oraon