हाजीपुर. वैशाली के राघोपुर में एक हाथी गंगा में दहने लगा. गंगा में दहते हाथी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में महावत को हाथी पर बैठाकर तेज लहरों के बीच गंगा में देखा जा सकता है. घटना मंगलवार की बतायी जा रही है.
जानकारी के अनुसार राघोपुर के दियारा इलाके में हाथी और महावत दोनों फंस गये थे. महावत अपने हाथी के साथ गंगा को पार करना चाहता था, लेकिन गंगा में अचानक पानी बढ़ने के कारण काफी उफान था. ऐसे में हाथी के लिए एक बड़े नाव की जरूरत थी. इसके लिए उसके पास इतने पैसे नहीं थे कि वह नाव का किराया दे सके.
इसी बीच, हाथी उफनती गंगा में प्रवेश कर गया. लिहाजा महावत ने हाथी के साथ गंगा पार करने का मन बना लिया. जान जोखिम में डालकर महावत रुस्तमपुर घाट से हाथी के साथ गंगा में उतर गया, लेकिन थोड़ी देर बाद ही हाथी का संतुलन बिगड़ने लगा और वो गंगा में दहने लगा. जब कोई रास्ता नहीं सूझा तो महावत तेज लहरों के बीच हाथी को लेकर किनारे की ओर बढ़ने लगा.
गंगा की तेज लहरों के बीच महावत हाथी का कान पकड़कर उसकी पीठ पर बैठा रहा. काफी देर तक प्रयास के बाद हाथी के पांच जमींन पर उतरे और हाथी के साथ महावत भी गंगा किनारे पहुंचा. करीब एक किलोमीटर गंगा में तैरने के बाद हाथी और महावत सही सलामत गंगा को पार कर जेठुकी घाट पहुंच गये.
इस दौरान यह नजारा लोगों के लिए कौतूहल का विषय बना रहा. जिसने भी यह नजारा देखा वह हैरत में पड़ गया. गंगा के दोनों छोर पर लोगों की भारी भीड़ इस नजारे को देखने के लिए जमा हो गयी थी. इसी दौरान किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया, जो तेजी से वायरल हो रहा है.