राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतपत्र, मतपेटी, पेन सहित अन्य सामग्री हवाई जहाज से बुधवार को पटना पहुंचेगा. 16वें राष्ट्रपति निर्वाचन हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा सभी राज्यों को मतदान हेतु मत पेटिका प्रेषित की जानी है. इसके लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा बैलेट बॉक्स को यात्री के रूप में विमान सीट आवंटित कर 13 जुलाई को पटना लाया जाएगा.
निर्वाचन आयोग द्वारा मत पेटी को लाने के लिए विशेष सावधानी बरती जाती है. मतपेटियों के लिए अलग से टिकट “मिस्टर बैलेट बॉक्स” के नाम से बुक किए जाते हैं. मतदान सामग्री जैसे बैलेट पेपर और वोट मार्क करने के लिए विशेष पेन ले जाने वाले अधिकारी की सीट के बगल में इन सामग्रियों को रखा जाता है. निर्वाचन संबंधी मत पेटिका एवं अन्य दस्तावेज को 13 जुलाई को भारत निर्वाचन आयोग से प्राप्त करने के उपरांत Air India की फ्लाईट से दिल्ली से पटना लाया जायेगा.
मत पेटिका को पटना एयरपोर्ट से प्राप्त करने के पश्चात उसे पहले से साफ किए गए और ठीक से सील किए गए स्ट्रांग रूम में रखा जाएगा और इस प्रक्रिया की वीडियोग्राफी की जाएगी. निर्वाचन आयोग के अनुसार 16 वें राष्ट्रपति चुनाव में राज्यों या केंद्र शासित प्रदेशों के लिए मतपेटियों की निर्धारित यात्रा और मतदान के बाद वापसी का एक आर्कषक स्वरुप भी सम्मिलित है.
Also Read: यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ कल आएंगे बक्सर, श्रद्धांजलि सभा में करेंगे शिरकत
मतपेटी को लाने के लिए एक अलग हवाई टिकट ’मिस्टर बैलेट बॉक्स’ के नाम से बुक किया जाता है. मतपेटी हवाई जहाज की आगे की पंक्ति में सहायक रिर्टनिंग अधिकारी व एक अन्य अधिकारी की व्यक्तिगत देखरेख में यात्रा करती है.