Bihar News: इस समय राजद सुप्रिमो बीमार चल रहे है और तेज प्रताप यादव वृंदावन पहुंच गये है. लालू यादव की अच्छी सेहत की कामना करने तेज प्रताप यादव मथुरा में भगवान श्रीकृष्ण का दर्शन करने पहुंचे थे. लेकिन तेज प्रताप यादव को बिना दर्शन किये ही वापस लौटना पड़ा. यूपी पुलिस ने तेज प्रताप को दर्शन करने से रोक दिया. ऐसा 20 साल में पहली बार हुआ है. जब मथुरा पुलिस के अधिकारियों ने तेज प्रताप यादव को दर्शन करने से रोक दिया हो.
तेज प्रताप यादव अपने पिताजी लालू यादव की अच्छी सेहत की कामना करने के लिए वे इस समय वृंदावन में है. आज उन्होंने गोवर्धन पर्वत पर पहुंचे थे. जहां पर उन्हें दर्शन करने से मथुरा एसएसपी और गोवर्धन थाना इंचार्ज ने रोक दिया. तेज प्रताप यादव को आधे घंटे तक थाने में ही बैठा कर रखा. इस पूरे मामले में तेजप्रताप यादव ने कहा कि अधिकारियों ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के इशारे पर ऐसा किया है.
तेज प्रताप यादव ने यह भी कहा कि पूजा स्थल पर कई गाड़ियों के साथ पुलिस अधिकारियों के परिवार को उनकी गाड़ियों के साथ जाने दिया जा रहा था. इस घटना के बाद तेज प्रताप को बिना दर्शन के ही लौटना पड़ा. बता दें कि प्रोटोकॉल के तहत तेज प्रताप के जाने की सूचना पहले से ही यूपी पुलिस को दे दी जाती है. आज तेज प्रताप यादव ने ट्वीट कर कहा है कि पिताजी को अस्पताल में श्रीमद भागवत गीता का पाठ करने और सुनने से रोक दिया गया. जबकि लालू यादव को गीता पाठ पढ़ना और सुनना काफी पसंद है. गीता पाठ से रोकने वाले उस अज्ञानी को ये नहीं पता कि इस महापाप की कीमत उसे इसी जन्म में चुकानी होगी.