14.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय की परीक्षाएं आज से शुरू, दोपहर 2 बजे से होगा दूसरी पाली का एग्जाम

संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय (Sampurnanand Sanskrit University) की शास्त्री, आचार्य, मध्यमा, पूर्व मध्यमा और उत्तर मध्यमा की परीक्षाएं 12 से 25 जुलाई तक होंगी. देशभर में 349 केंद्र बनाए गए हैं. नकलविहीन और शांतिपूर्वक परीक्षा के लिए जिला प्रशासन से मदद ली गई है.

Varanasi News: संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय (Sampurnanand Sanskrit University) की शास्त्री, आचार्य, मध्यमा, पूर्व मध्यमा और उत्तर मध्यमा की परीक्षाएं 12 से 25 जुलाई तक होंगी. देशभर में 349 केंद्र बनाए गए हैं. परीक्षा देश के सभी केंद्रों पर दो पलियों में होगी. पहली पाली की परीक्षा 7 से 10 बजे तक पूरी हो चुकी है. दूसरी पाली के लिए दोपहर बाद 2 से 5 बजे तक परीक्षा होगी. नकलविहीन और शांतिपूर्वक परीक्षा के लिए जिला प्रशासन से मदद ली गई है.

कुलपति प्रो. हरेराम त्रिपाठी ने बताया कि विश्वविद्यालय और देश भर के संबद्ध (allied) महाविद्यालयों और संस्कृत विद्यालयों में शास्त्री, आचार्य, मध्यमा, पूर्व मध्यमा और उत्तर मध्यमा की परीक्षाएं सख्त निगरानी के बीच आज से हो रही हैं. उड़ाका दल (flying scot) का भी गठन किया गया है. परीक्षा के लिए दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, पश्चिम बंगाल, बिहार, गुजरात, महाराष्ट्र, राजस्थान, जम्मू व कश्मीर में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं.

वाराणसी में केंद्र व उपकेंद्र की संख्या 72, जौनपुर में 39, प्रयागराज में 34, देवरिया में 30, बलिया में 22, आजमगढ़ में 18, गाजीपुर में 16, मऊ में 15, गोरखपुर में 14, चंदौली में 10, कानपुर व भदोही में नौ-नौ, मिर्जापुर में छह, लखनऊ में तीन, सोनभद्र में दो परीक्षा केंद्र व उपकेंद्र बनाए गए हैं.

परीक्षा समाप्त होने के बाद 28 जुलाई को वाराणसी, गाजीपुर, बलिया, जौनपुर, भदोही, चंदौली और प्रयागराज की उत्तर पुस्तिका जमा होगी. 29 जुलाई को अंबेडकरनगर, आजमगढ़, फैजाबाद, मऊ, बाराबंकी, मिर्जापुर, देवरिया, सुल्तानपुर, कौशांबी, सिद्धार्थनगर, संतकबीर नगर, प्रतापगढ़, कुशीनगर, बस्ती व गोरखपुर की उत्तर पुस्तिकाएं जमा होंगी. 30 जुलाई को बाकी बचे राज्य व जिलों की उत्तर पुस्तिकाएं जमा कराई जाएंगी.

रिपोर्ट- विपिन सिंह

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें