13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुरु दत्त से प्रेरित है सनी देओल की फिल्म Chup: Revenge Of The Artist, निर्देशक ने किये कई खुलासे

दुलकर सलमान, सनी देओल, श्रेया धनवंतरी और पूजा भट्ट अभिनीत, ‘चुप' बाल्की की पहली थ्रिलर फिल्म है. पहली फिल्म 'चीनी कम', 'पा' और 'पैडमैन' के लिए पहचाने जाने वाले फिल्म निर्माता आर बाल्की ने कहा कि यह एक नयी शैली का पता लगाने का एक सही फैसला नहीं था.

मुंबई: फिल्म निर्माता आर बाल्की ने बताया कि सिनेमा के दिग्गज कलाकार गुरु दत्त उनकी आगामी फिल्म ‘चुप: रिवेंज ऑफ द आर्टिस्ट’ से प्रेरित है जो एक ऐसे कलाकार के दर्द को दर्शाती है जो ‘गलत आलोचना’ का शिकार है. गुरु दत्त की 97वीं जयंती के मौके पर सप्ताहांत में जारी ‘चुप’ के एक टीजर द्वारा दिवंगत निर्देशक की फिल्म ‘कागज के फूल’ को श्रद्धांजलि दी गयी.

‘कागज के फूल’ को झेलनी पड़ी थी आलोचना

बता दें कि गुरु दत्त और वहीदा रहमान की मुख्य भूमिका वाली फिल्म ‘कागज के फूल’ (1959) को रिलीज़ होने पर कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ा था, लेकिन बाद में इसे विश्व सिनेमा क्लासिक के रूप में दोबारा सिनेमा पर उतारा गया.

उनकी फिल्मों का संगीत होगा

निर्देशक ने ”पीटीआई-भाषा” को बताया, ”हमारे पास उनकी फिल्मों से लिया गया बहुत सारा संगीत होगा. गुरु दत्त जैसी संवेदनशीलता होगी. यह फिल्म एक कलाकार की संवेदनशीलता के बारे में है. हम एक ऐसे कलाकार का दुर्लभ उदाहरण दे रहे हैं जिसके साथ दर्शकों, प्रशंसकों, मीडिया द्वारा गलत किया गया है, हालांकि, मीडिया नहीं बल्कि राय बनाने वालों की तरफ से ज्यादा.”

एक कलाकार की पीड़ा को गहराई से दर्शायेगी

‘बाजी’, ‘आर पार’, ‘मिस्टर एंड मिसेज 55′ और ‘प्यासा’ जैसी हिट फिल्मों के बाद ‘कागज़ के फूल’ दत्त का आठवां निर्देशन प्रयास था. बाल्की ने कहा, ‘चुप’ एक कलाकार की पीड़ा की गहराई को आंकने का प्रयास है, जिसे उसके बारे में राय रखने वालों की राय के आधार पर आंका जाता है.

गुरु दत्त सबसे महान कलाकारों में से एक हैं

उन्होंने कहा, ”मेरे लिए (यह) कलाकारों के प्रति संवेदनशीलता के बारे में है. गुरु दत्त साहब सबसे महान कलाकारों में से एक हैं जिन्हें गलत आलोचना का सामना करना पड़ा. अब वही समुदाय, हम सभी ‘कागज़ के फूल’ को ‘उत्कृष्ट कृति’ कह रहे हैं. यह विडंबना है उस समय उस व्यक्ति को कितनी चोट लगी होगी!”

Also Read: टाइगर श्रॉफ संग फिल्म में नजर आयेंगी रश्मिका मंदाना? ‘पुष्पा’ एक्ट्रेस ने बताया इन वायरल खबरों का सच
‘चुप’ बाल्की की पहली थ्रिलर फिल्म है

बाल्की (58) ने कहा कि राय देते समय लोगों में ‘संवेदनशीलता’ की कमी होती है. दुलकर सलमान, सनी देओल, श्रेया धनवंतरी और पूजा भट्ट अभिनीत, ‘चुप’ बाल्की की पहली थ्रिलर फिल्म है. पहली फिल्म ‘चीनी कम’, ‘पा’ और ‘पैडमैन’ के लिए पहचाने जाने वाले फिल्म निर्माता ने कहा कि यह एक नयी शैली का पता लगाने का एक सही फैसला नहीं था. बाल्की ने यह भी खुलासा किया कि अमिताभ बच्चन फिल्म में एक छोटा रोल अदा करेंगे. ‘चुप’ का निर्माण होप फिल्ममेकर्स और जयंतीलाल गडा के पेन स्टूडियो द्वारा किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें