26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देवघर एयरपोर्ट पर पहुंचते ही यात्रियों ने लगाये हर- हर महादेव के नारे, अर्जुन मुंडा ने शेयर किया वीडियो

देवघर एयरपोर्ट पर पहुंचते ही यात्रियों का उत्साह देखते ही बन रहा है. उन्होंने जमकर हर हर महादेव के व बम बम भोले के नारे लगाये. उस वीडियो को अर्जुन मुंडा ने शेयर किया है

देवघर : झारखंड के देवघर में पीएम मोदी का आगमन हो चुका है, जहां उन्होंने देवघर एयरपोर्ट का उद्घाटन कर दिया. इसके अलावा उन्होंने और भी कई बड़ी योजनाओं का उद्घाटन किया. जिसमें एम्स और रांची-टाटा एनएच-33 भी शामिल हैं. बता दें उन्होंने 16 हजार से ज्यादा योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया है. थोड़ी ही देर में इंडिगो की फ्लाइट पहली बार देवघर एयरपोर्ट से कोलकाता के लिए उड़ान भरेगी. इससे पहले कोलकाता से देवघर एयरपोर्ट पर जैसे ही यात्री पहुंचे लोगों ने भोले हर हर महादेव व बोल बम के नारे लगाने शुरू कर दिये.

यात्रियों के इस उत्साह को देखते हुए अर्जुन मुंडा ने वीडियो शेयर कर ट्वीट किया. उन्होंने लिखा आज देवघर एयरपोर्ट पर पहली बार उतरे हवाई जहाज़ में हर__हर__महादेव व बोल बम के नारे लगे. श्री नरेंद्र मोदी जी, यह जोश, ऊर्जा, प्रेम आपके कार्यों व आपकी विकास को लेकर प्रतिबद्धता को लेकर है. आभार!

Also Read: देवघर एयरपोर्ट शुरू होने के बाद किस सेक्टर को कितना होगा फायदा? झारखंड समेत इन राज्यों को मिलेगा लाभ
बाबा मंदिर की हुई है भव्य सजावट

पीएम मोदी के आगमन पर पूरे देवघर शहर को दुल्हन की भांति सजाया गया है. बाबा मंदिर की भव्य सजावट की गयी है तथा मंदिर को फूलों से दुल्हन की तरह सजाया गया है. सोमवार देर रात 12 बजे से ही मंदिर परिसर सहित मंदिर आने वाले मार्ग की सुरक्षा को एसपीजी ने अपने हाथों में ले लिया है. पीएम मोदी करीब 20 मिनट तक बाबा की शरण में रहेंगे.


कार्यक्रम स्थल को सजाया गया है हरे व केसरिया रंग से

वहीं केसरिया और हरे रंग के कपड़े से पंडाल व मंच का निर्माण किया गया है. तकरीबन एक लाख वर्गफीट में पंडाल का निर्माण किया गया है. जिसमें 10 हजार कुर्सियों की व्यवस्था है. वहीं वीआइपी के लिए एक अलग पंडाल बनाया है, जिसमें एक हजार गणमान्य लोग पीएम को सुनने के लिए उपस्थित हैं.

Posted By: Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें