13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Virat Kohli के समर्थन में उतरे Rohit Sharma, खराब फॉर्म पर सवाल उठाने वालों को दिया करारा जवाब

विराट कोहली नवंबर 2019 के बाद किसी भी प्रारूप में शतक जड़ने में नाकाम रहे कोहली इंग्लैंड के खिलाफ दो टी20 में प्रभाव छोड़ने में नाकाम रहे. खेल के सभी प्रारूपों में कोहली की फॉर्म पर सवाल उठ रहे हैं. उन्होंने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पांच महीने बाद वापसी की थी.

विराट कोहली (virat kohli) इस समय करियर के सबसे खराब दौर से गुजर रहे हैं. 2019 के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उन्होंने एक भी शतक नहीं जमाया. तीनों फॉर्मेट में उनके खराब फॉर्म पर सवाल उठाया जा रहा है. उन्हें टीम से बाहर कर देने की मांग भी तेजी से हो रही है. टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी और भारत को वर्ल्ड कप दिलाने वाले पहले कप्तान कपिल देव ने भी कोहली को टीम में बनाये रखने पर सवाल उठाया है. लेकिन कोहली को कप्तान रोहित शर्मा का पूरा साथ मिला है.

विराट कोहली के समर्थन में उतरे कप्तान रोहित शर्मा

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टी20 टीम में विराट कोहली के स्थान पर सवाल उठाने वाले पूर्व क्रिकेटरों पर निशाना साधते हुए कहा कि इस स्टार बल्लेबाज के स्तर पर संदेह नहीं किया जा सकता और टीम प्रबंधन उनका समर्थन जारी रखेगा.

Also Read: England vs India: रिकी पोंटिंग के इस बड़े रिकॉर्ड को नहीं तोड़ पाये रोहित शर्मा, थम गया विजय अभियान

शतकवीर दीपक हुड्डा की जगह कोहली को दिया गया टीम में मौका, इंग्लैंड के खिलाफ हुए फेल

विराट कोहली नवंबर 2019 के बाद किसी भी प्रारूप में शतक जड़ने में नाकाम रहे कोहली इंग्लैंड के खिलाफ दो टी20 में प्रभाव छोड़ने में नाकाम रहे. खेल के सभी प्रारूपों में कोहली की फॉर्म पर सवाल उठ रहे हैं. उन्होंने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पांच महीने बाद वापसी की थी. कोहली की गैरमौजूदगी में दीपक हुड्डा जैसे खिलाड़ियों को मौका मिला जिन्होंने इसका पूरा फायदा उठाया. आयरलैंड के खिलाफ शृंखला और इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 में शानदार प्रदर्शन के बावजूद हुड्डा को कोहली की वापसी पर अंतिम एकादश में जगह नहीं मिली.

कोहली के समर्थन में क्या बोले कप्तान रोहित शर्मा

रोहित शर्मा ने कहा कि विशेषज्ञों को नहीं पता कि टीम के अंदर क्या हो रहा है. टीम कोहली की फॉर्म को कैसे देख रही है इस बारे में पूछे जाने पर रोहित ने कहा, यह हमारे लिए बिलकुल भी मुश्किल नहीं है क्योंकि हम बाहर की बातों पर ध्यान नहीं देते. साथ ही मुझे नहीं पता कि ये कौन विशेषज्ञ हैं और उन्हें विशेषज्ञ क्यों कहा जाता है. मुझे समझ में नहीं आता. रोहित ने कहा, वे चीजों को बाहर से देख रहे हैं, उन्हें नहीं पता कि टीम के अंदर क्या चल रहा है. हमारे सोचने की एक प्रक्रिया है, हम टीम बनाते हैं, हम बहस करते हैं और चर्चा करते हैं और इस बारे में काफी सोचते हैं. उन्होंने कहा, जिन खिलाड़ियों को हम चुनते हैं उनका समर्थन करते हैं, उन्हें मौके दिए जाते हैं. बाहरी लोगों को इस बारे में पता नहीं होता. इसलिए यह अधिक महत्वपूर्ण है कि हमारी टीम के अंदर क्या चल रहा है, मेरे लिए यही महत्वपूर्ण है.

कपिल देव ने कोहली के फॉर्म पर क्या दिया था बयान

कपिल देव ने कहा कि खिलाड़ियों को प्रतिष्ठा के आधार पर नहीं चुना जाना चाहिए और खिलाड़ी का चयन मौजूदा फॉर्म के आधार पर होना चाहिए. वॉन ने कोहली को खेल से तीन महीने का ब्रेक लेने की सलाह दी थी.

कोहली के नाम 70 अंतरराष्ट्रीय शतक

विराट कोहली को रन मशीन कहा जाता है. कोहली के नाम 70 अंतरराष्ट्रीय शतक दर्ज हैं. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनसे अधिक शतक रिकी पोंटिंग (71) और सचिन तेंदुलकर (100) ने ही बनाए हैं. रोहित का मानना है कि इस स्टार बल्लेबाज के स्तर पर सवाल नहीं उठाए जा सकते. उन्होंने कहा, साथ ही अगर आप फॉर्म की बात कर रहे हैं तो सभी की फॉर्म में उतार चढ़ाव आता है. खिलाड़ी का स्तर खराब नहीं होता. इस तरह की टिप्पणी करते हुए हमें हमेशा ध्यान रखना होता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें