Lucknow News: सेंट्रल गवर्नमेंट आए दिन आम जनता से जुड़ी नई-नई योजनाएं लॉन्च करती रहती है, लेकिन अभी तक ऐसी कोई भी योजना लॉन्च नहीं की, जिसमें देश के छात्रों को लिए फ्री लैपटोप का जिक्र हो. अगर कोई राज्य सरकार भी योजना लेकर आती है, तो उसकी जानकारी अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट या वेबसाउट पर देती है, ताकि आम जनता में किसी भी तरह की भ्रम की स्थिति न बने. हाल ही में टेक्स्ट मैसे इस दावे के साथ वायरल हो रहा है कि भारत सरकार सभी छात्रों को मुफ्त लैपटॉप दे रही है. आइए जानते हैं इस मैसेज की सच्चाई.
A text message with a website link is circulating with a claim that the Government of India is offering free laptops to all students#PIBFactCheck:
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) July 10, 2022
▶️The circulated link is #Fake
▶️The government is not running any such scheme pic.twitter.com/Y564N0LP4o
हाई टेक्नोलॉजी से लैस आज के डिजिटल युग में जानकारियों की भरमार है, लेकिन क्या ये जानकारी सही है, यह समझना किसी के लिए भी आसान नहीं है. इंटरनेट की दुनिया में बस एक क्लिक में कब आदमी लखपति से खाकपति बन जाएंगे, आपको पता भी नहीं चलेगा. और जब पता चलेगा तब तक बहुत देर हो चुकी होगी.
हाल ही में ऐसा ही एक मैसेज वायरल हो रहा है, जहां एक वेबसाइट का लिंक शेयर करते हुए टेक्स्ट मैसेज के साथ दावा किया जा रहा है कि, भारत सरकार सभी छात्रों को मुफ्त लैपटॉप दे रही है. दरअसल ये मैसेज पूरी तरह से फैक है, क्योंकि भारत सरकार इस तरह का कोई भी दावा नहीं किया है.
प्रेस इनफार्मेशन ब्यूरो (PIB) ने वायरल मैसेज का पर्दाफाश किया है. पीआईबी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से वायरल मैसेज की फोटो के साथ ट्वीट कर बताया कि दिया गया लिंक पूरी तरह से फेक है. सरकार ऐसी कोई योजना नहीं चला रही है. दरअसल, यह पहला फेक पोस्ट नहीं है, जिसकी सच्चाई का पीआईबी ने खुलासा किया है. PIB आए दिन इस तरह के फ्रॉड का खुलास कर लोगों को जागरूक करने की अपील करती रहती है.
Posted By Sohit Kumar