देवघर : प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत में भाजपा महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं ने देवघर के टावर चौक में रंगोली बनायी है. उन्होंने कमल फूल का निशान व हवाई जहाज की रंगोली बनायी है. रंगोली से उत्साहित कार्यकर्ताओं ने पीएम नरेंद्र मोदी के समर्थन में नारे लगाये. इस दौरान गोड्डा सांसद गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे व अन्नूकांत दुबे कार्यकार्ताओं को उत्साहित करने टावर चौक पहुंचे.
उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के स्वागत के लिए पार्टी के सभी मंच-मोर्चा के कार्यकर्ताओं के साथ-साथ आम लोगों में उत्साह है. देवघर को एयरपोर्ट का सौगात देने की खुशी में महिलाओं ने यह रंगोली बनायी है. सोमवार की शाम पीएम मोदी के स्वागत में एक हजार दीये जलाने की सारी तैयारी कर ली गयी है. टावर चौक से वीर कुंवर सिंह चौक तक घर-घर दीपक जलाये जायेंगे.
रंगोली के मौके पर जिलाध्यक्ष सह विधायक नारायण दास, भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष विजया सिंह, दिवाकर गुप्ता, रीता चौरसिया, ममता गुप्ता, पंकज सिंह भदोरिया, रूपा केसरी, बबलू पासवान, अलका सोनी, निशा सिंह, सुमन केसरी, मल्लिका झा, संध्या कुमारी, संपा घोष, मौसमी, आशा झा, माया केसरी, पूनम बरनवाल, सविता मिश्रा, लक्ष्मी देवी, कुसुम सिंह, रीता राज, मुकेश पाठक, देवता पांडे, सत्यम, आकाश आदि थे.
प्रधानमंत्री 17 मिनट तक कार्यक्रम को संबोधित करेंगे. पीएम के साथ मंच पर झारखंड सरकार के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख, पर्यटन मंत्री हफीजुल हसन व देवघर विधायक नारायण दास रहेंगे. आपको बता दें कि पीएम मोदी वायुसेना के विशेष विमान से दोपहर 1.15 बजे देवघर एयरपोर्ट आयेंगे. यहां आने पर पीएम मोदी एयरपोर्ट के नये बिल्डिंग का अवलोकन करेंगे. पीएम एयरपोर्ट के समीप मंच पर 1:30 बजे पहुंचेंगे. गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे मंच पर स्वागत भाषण देंगे. उसके बाद केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया एवं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का संबोधन होगा.
Posted By: Sameer Oraon