24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PM मोदी का देवघर एयरपोर्ट पर 17 मिनट का होगा संबोधन, SPG के अंदर रूट लाइन से लेकर मंदिर परिसर

पीएम मोदी के देवघर आगमन को लेकर सभी तैयारी पूरी होने को है. 12 जुलाई को पीएम मोदी देवघर एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे. इस दौरान 17 मिनट लोगों को संबोधित करेंगे. वहीं, बाबा मंदिर में पीएम मोदी 20 मिनट रुकेेंगे. पीएम मोदी के आने से चार घंटे पहले एसपीजी के अंदर रूट लाइन से लेकर मंदिर परिसर होगा.

PM Modi Deoghar Visit: पीएम नरेंद्र मोदी वायुसेना के विशेष विमान से दोपहर 1.15 बजे देवघर एयरपोर्ट आयेंगे. यहां आने पर पीएम मोदी एयरपोर्ट के नये बिल्डिंग का अवलोकन करेंगे. पीएम एयरपोर्ट के समीप मंच पर 1:30 बजे पहुंचेंगे. गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे मंच पर स्वागत भाषण देंगे. उसके बाद केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया एवं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का संबोधन होगा. इस बीच प्रधानमंत्री देवघर-कोलकाता की पहली पैसेंजर फ्लाइट को हरी झंडी दिखाएंगे. वहीं, विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया जायेगा. अंत में प्रधानमंत्री 17 मिनट तक कार्यक्रम को संबोधित करेंगे. पीएम के साथ मंच पर झारखंड सरकार के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख, पर्यटन मंत्री हफीजुल हसन व देवघर विधायक नारायण दास रहेंगे.

SPG की टीम ने सुरक्षा एजेंसियों के साथ की हाई लेबल मीटिंग

पीएम के कार्यक्रम को लेकर रविवार को एसपीजी की टीम ने देवघर एयरपोर्ट में सुरक्षा एजेंसियों के साथ हाई लेबल मीटिंग की. इस दौरान पीएम के सभी कार्यक्रम वेन्यू पर सुरक्षा के मानकों की तैयारी की समीक्षा हुई. एसपीजी ने स्वास्थ्य विभाग एवं खाद्य आपूर्ति के एजेंसियों के साथ भी बैठक की. एसपीजी की टीम ने एयरपोर्ट से लेकर बाबा मंदिर व देवघर कॉलेज तक पूरे रुट का जायजा लिया. डॉग स्कवॉयड के साथ पीएम के रूट की जांच करायी गयी. देवघर कॉलेज मैदान में सीटिंग अरेजमेंट को बेहतर कराया गया. एसपीजी ने पीएम के रूट में सड़क किनारे सुरक्षा बढ़ाने का निर्देश दिया है. ऑर्गेनाइजर को सभी 54 स्टॉल समेत पूरे मार्ग में अपने वोलेंटियर तैनात करने का सुझाव दिया है, भीड़ को व्यवस्थित करने के लिए पूरे मार्ग में करीब एक हजार वोलेंटियर अलग से तैनात रहेंगे.

पीएम के आगमन से चार घंटे पहले एसपीजी के अंदर होगा रूट लाइन से लेकर मंदिर परिसर

मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बाबा बैद्यनाथ की पूजा करने के लिए बाबा मंदिर पहुंचने वाले हैं. इसके लिए मंदिर प्रशासन ने सारी तैयारी पूरी कर ली है. जानकारी के अनुसार, पीएम के आगमन के चार घंटे पूर्व से ही मंदिर आगमन के रूट लाइन से लेकर बाबा मंदिर परिसर एसपीजी के हवाले होगा. पीएम बाबा मंदिर में 20 मिनट तक रुकेंगे. इस दौरान उनका स्वागत और सम्मान से लेकर पूजा करने का कार्यक्रम तय है.

Also Read: PM मोदी जसीडीह स्टेशन को वर्ल्ड क्लास स्टेशन के रूप में विकसित करने की योजना का करेंगे शिलान्यास

डॉग स्कॉट कर रहा लगातार जांच

पीएम के आगमन को लेकर डॉग स्कॉट की टीम रूट लाइन में जांच कर रही है. ये टीम रविवार से लेकर पीएम के लौटने तक पूरी तरह से इलाके में एक्टिव रहते हुए लगातार जांच करते रहेगी. साथ ही बम निरोधक दस्ता एवं एटीएस की टीम को भी इलाके में अलग अलग जगहों पर तैनात किया गया है.

20 मिनट तक मंदिर में रुकेंगे पीएम

पीएम का काफिला कड़े सुरक्षा घेरे में एयरपोर्ट से सीधे बाबा मंदिर पहुंचेगा. बाबा मंदिर वीआईपी गेट पर पीएम का पंडा धर्मरक्षिणी सभा की ओर से बाबा भोलेनाथ की धरती पर भव्य स्वागत किया जायेगा. उसके बाद पीएम प्रशासनिक भवन में प्रवेश करते ही चेंजिंग रूम में प्रवेश कर सबसे पहले हाथ एवं पैर धोयेंगे. उसके बाद पीएम का 21 वैदिकों द्वारा शंखनाद नाद से स्वागत किया जायेगा. पीएम सीधे फिलपाया के रास्ते से बाबा मंदिर के गर्भ गृह में प्रवेश करेंगे. पीएम के साथ उनके पुश्तैनी तीर्थ पुरोहित के अलावा मंदिर मंहत सरदार पंडा के अलावा एक वैदिक पंडित मौजूद रहेगा. चली आ रही परंपरा के अनुसार गर्भगृह में एक दान संग्रहकर्ता के अलावा बाबा के पुजारी मौजूद रहेंगे. अगर मौसम ठीक रहा, तो पूजा के बाद पीएम को निकास के पास धरनास्थल के समीप धर्मरक्षिणी एवं मंदिर प्रशासन की ओर से अंग वस्त्र एवं मोमेंटों देकर सम्मानित किया जायेगा. मौसम खराब रहने की स्थिति में पीएम को प्रशासनिक भवन के कंट्रोल रूम में सम्मानित करने का कार्यक्रम तय किया गया है. इसके लिए कमरे को तैयार किया जा रहा है.

Posted By: Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें