20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कपिल देव की टिप्पणी पर भड़के विराट कोहली के बचपन के कोच , कहा- 70 शतक बनाना आसान काम नहीं

विराट कोहली का खराब फॉर्म सभी के लिए चिंता का कारण बना हुआ है. इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच में वापसी करते हुए विराट कोहली केवल एक रन बनाकर आउट हुए. विराट के प्रदर्शन पर कपिल देव ने कहा कि जिस प्रकार रविचंद्रन अश्विन को टेस्ट से बाहर किया गया है उस प्रकार विराट को टी-20 से बाहर रखना चाहिए.

भारत ने शनिवार को दूसरे मैच में इंग्लैंड को 49 रनों से हराकर टी-20 सीरीज जीत ली है. मेहमान टीम ने चार महीने से भी कम समय में होने वाले विश्व टी-20 से पहले अपनी टी-20 रणनीति की एक झलक देते हुए बिल्कुल सही प्रदर्शन किया. ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा के नाबाद 46 रन ने भारत को 170-8 पर पहुंचाया. उसके बाद भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह ने पांच विकेट साझा करके इंग्लैंड की टीम को पछाड़ दिया. विराट कोहली को छोड़कर हर कोई ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 शोपीस इवेंट के लिए तैयार लग रहा था.

2019 के बाद विराट ने नहीं जड़ा है शतक 

पूर्व कप्तान विराट कोहली लंबे समय से खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं. 2019 के बाद से उन्होंने एक भी शतक नहीं बनाया है. दूसरे मैच में वह केवल एक रन बनाकर आउट हो गये. 33 वर्षीय ने दीपक हुड्डा की जगह ली थी, जो तीसरे नंबर के बल्लेबाजी करते हुए जबर्दस्त फॉर्म में चल रहे हैं. यह देखा जाना बाकी है कि क्या टीम प्रबंधन खराब रिटर्न के बावजूद कोहली का समर्थन करता रहता है.

Also Read: England vs India: विराट कोहली बल्ले से फेल, लेकिन मैदान पर फैंस को जमकर नचाया, देखें वीडियो
कोहली के समर्थन में आये बचपन के कोच

कोहली के खराब प्रदर्शन के बावजूद उनके बचपन के कोच राजकुमार शर्मा ने स्टार बल्लेबाज को समर्थन दिया है. उन्होंने कपिल देव के विचार से असहमति जताते हुए कहा कि कोहली का 70 अंतरराष्ट्रीय शतक उनकी बल्लेबाजी कौशल का प्रमाण है. उन्होंने एएनआई से कहा कि मैं विराट पर कपिल देव के दिये गये बयानों का समर्थन नहीं करता. विराट के साथ कुछ भी बड़ा नहीं हुआ है कि इस तरह का बयान जारी किया गया है. विराट के साथ इतनी जल्दी क्यों है, उन्होंने देश के लिए इतना अच्छा किया है. 70 अंतरराष्ट्रीय शतक बनाना कोई छोटी बात नहीं है. मुझे नहीं लगता कि बोर्ड उन्हें बेंच पर बैठाने का फैसला करेगा.

कपिल देव ने कही थी यह बात

कपिल देव ने एक दिन पहले कहा था कि जिस प्रकार रविचंद्रन अश्विन को टेस्ट टीम से बाहर रखा गया है. उसी प्रकार विराट कोहली को टी-20 टीम से बाहर क्यों नहीं किया जा सकता. विश्व कप विजेता भारत के कप्तान चाहते हैं कि युवा कोहली सहित स्टार खिलाड़ी बाकियों के लिए चुनौती पेश करें. उन्होंने कहा था कि हां, अब स्थिति ऐसी है कि आपको कोहली को टी-20 प्लेइंग इलेवन से बाहर करने के लिए मजबूर किया जा सकता है. अगर दुनिया के नंबर 2 गेंदबाज अश्विन को टेस्ट टीम से बाहर किया जा सकता है तो (एक बार) दुनिया के नंबर 1 बल्लेबाज को भी बाहर किया जा सकता है.

Also Read: विराट कोहली को कपिल देव की बड़ी चेतावनी, कहा- टेस्ट से अश्विन बाहर हो सकते हैं तो T20 से कोहली क्यों नहीं
कपिल ने कहा सीनियर खिलाड़ी मिशाल पेश करें

कपिल ने एबीपी न्यूज पर कहा था कि विराट उस स्तर पर बल्लेबाजी नहीं कर रहे हैं जो हमने उन्हें वर्षों में करते देखा है. उन्होंने अपने प्रदर्शन के कारण नाम कमाया है लेकिन अगर वह प्रदर्शन नहीं कर रहे हैं, तो आप प्रदर्शन करने वाले युवाओं को टीम से बाहर नहीं रख सकते. महान क्रिकेटर ने कहा कि मैं सकारात्मक अर्थों में टीम में जगह के लिए प्रतिस्पर्धा चाहता हूं कि ये युवा खिलाड़ी विराट से बेहतर प्रदर्शन करने की कोशिश करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें