24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND vs ENG: रिचर्ड ग्लीसन ने डेब्यू मैच में ही किया कमाल, अब टी-20 विश्व कप खेलने की है उम्मीद

भारत ने शनिवार को इंग्लैंड के खिलाफ दूसरा टी-20 मुकाबला भी जीत लिया. इस प्रकार भारत ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली. इंग्लैंड के रिचर्ड ग्लीसन ने डेब्यू किया. ग्लीसन ने टीम इंडिया के तीन महत्वपूर्ण गेंदबाजों को एक बाद एक आउट किया. उन्होंने चार ओवर में 15 रन देकर तीन विकेट चटकाये.

भारत के खिलाफ डेब्यू मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करके आत्मविश्वास से भरे इंग्लैंड के तेज गेंदबाज रिचर्ड ग्लीसन का मानना है कि अगर वह अच्छा प्रदर्शन जारी रखते हैं तो उन्हें इस साल होने वाले टी-20 विश्व कप में खेलने का मौका मिल सकता है. ग्लीसन ने भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गये दूसरे टी-20 आई मुकाबले में अपनी पांचवीं, सातवीं और आठवीं गेंद पर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा, स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को आउट किया.

भारत ने इंग्लैंड को 49 रन से हराया

भारत ने हालांकि यह मुकाबला 49 रन से जीता. चौंतीस साल के ग्लीसन ने 15 रन देकर तीन विकेट चटकाये. ग्लीसन ने शनिवार को मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि पदार्पण करना शानदार रहा लेकिन अंत में आप मुकाबले को जीतना चाहते हैं. इसलिए हारना निराशाजनक रहा लेकिन निजी तौर पर शुरुआत शानदार रही. टी-20 विश्व कप करीब है और ग्लीसन को उम्मीद है कि वह इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता के लिए इंग्लैंड की टीम में जगह बनाने में सफल रहेंगे.

Also Read: England vs India: टी20 में पहली बार इंग्लैंड को क्लीन स्वीप करने उतरेगा भारत, इतिहास रचेंगे रोहित शर्मा
27 साल की उम्र में क्रिकेट खेलना शुरू किया

ग्लीसन ने 27 साल की उम्र में पेशेवर क्रिकेट खेलना शुरू किया था. उन्होंने कहा कि आप बड़े मुकाबलों में खेलना चाहते हो, क्या ऐसा नहीं है? इसलिए हां, क्यों नहीं? मैं अगले मैच को लेकर उत्सुक हूं और फिर देखूंगा आगे क्या होता है. ग्लीसन ने कहा कि इंग्लैंड की टीम में चयन अभी मेरा लक्ष्य नहीं है. मैं सिर्फ शीर्ष स्तर पर खेलना चाहता हूं. मैं क्रिकेट खेलते रहना चाहता हूं और इसका लुत्फ उठाना चाहता हूं, जितना अधिक हो उतने समय तक खेलना चाहता हूं. क्या पता? अगर मैं अच्छा प्रदर्शन जारी रखूं तो कुछ भी हो सकता है.

भारत ने इंग्लैंड को दिया था 171 रन का लक्ष्य

इंग्लैंड को 171 रन का लक्ष्य देने के बाद भुवनेश्वर कुमार की अगुआई में भारतीय गेंदबाजों ने मेजबान टीम को सिर्फ 121 रन पर ढेर करके तीन मैच की श्रृंखला में 2-0 की विजयी बढ़त बनायी. ग्लीसन ने कहा कि मुझे लगता है कि शायद उन्होंने (भारत ने) प्रतिस्पर्धी स्कोर से कुछ अधिक रन बना लिये. उन्होंने कहा कि और इसके बाद उन्होंने गेंद से अच्छी शुरुआत की. इससे हम बैकफुट पर आ गये और उन्होंने अच्छी गेंदबाजी की. लेकिन टी20 क्रिकेट में ऐसा होता है.

Also Read: ENG vs IND 2nd T20: विराट कोहली ने एक बार फिर फैंस को किया निराश, एक रन बनाकर हुए आउट, देखें VIDEO
2020 में चोट ने किया काफी परेशान

दाएं हाथ के इस गेंदबाज को 2020 में कमर में स्ट्रेस फ्रेक्चर हुआ था जिससे उनका करियर खतरे में पड़ गया था. चोट के संदर्भ में उन्होंने कहा कि मैं संन्यास के बारे में नहीं सोच रहा था. मुझे इसके लिए बाध्य किया जा रहा था. उबरने की प्रक्रिया लंबी और धीमी थी. दुर्भाग्य से मेरी उम्र के कारण इससे उबरने में अधिक समय लगा. लेकिन दोबारा खेलना शानदार है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें