टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) कप्तानी में इतिहास रचने के कगार पर खड़े हैं. रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने तीन मैचों की टी20 सीरीज में इंग्लैंड को लगातार दो मैचों में हरा दिया. जिससे रोहित शर्मा वर्ल्ड रिकॉर्ड के दहलीज पर पहुंच गय हैं. रोहित शर्मा के पास ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज कप्तान रिकी पोंटिंग के वर्ल्ड रिकॉर्ड को पीछे छोड़ने का बड़ा मौका है.
इंग्लैंड को क्लीन स्वीप करने के साथ रोहित शर्मा कर लेंगे पोंटिंग के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी
रोहित शर्मा अपनी कप्तानी में अगर इंग्लैंड को तीसरी और आखिरी टी20 मैच में हराने में कामयाब होते हैं, तो रिकी पोंटिंग के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे. दरअसल रोहित शर्मा ने जब से टीम इंडिया की कप्तानी संभाली है, एक भी मैच नहीं गंवाया है. तीनों फॉर्मेट में रोहित शर्मा लगातार 19 मैच जीत चुके हैं. जबकि ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बतौर कप्तान लगातार 20 मैच जीते हैं.
रोहित शर्मा के पास इतिहास रचने का बड़ा मौका
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के पास इतिहास रचने का बड़ा मौका है. रोहित शर्मा अगर दो मैच और जीत जाते हैं, तो रोहित शर्मा तीनों फॉर्मेट में लगातार मैच जीतने वाले दुनिया के पहले कप्तान बन जायेंगे. रोहित शर्मा ने अपनी कप्तानी में 14 टी20, तीन वनडे और दो टेस्ट मैच जीता है.
रोहित शर्मा का करियर
रोहित शर्मा ने अबतक भारत के लिए 45 टेस्ट, 230 वनडे और 127 अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच खेले हैं. जिसमें टेस्ट में उन्होंने 8 शतक, 1 दोहरे शतक और 14 अर्धशतक की मदद से 3137 रन बनाये हैं. जबकि वनडे में 29 शतक, 3 दोहरे शतक और 44 अर्धशतक की मदद से कुल 9283 रन बनाये हैं. वहीं टी20 क्रिकेट में रोहित शर्मा ने 4 शतक और 26 अर्धशतक की मदद से कुल 3368 रन बनाये हैं.