कर्क:इस सप्ताह आप हर कार्य की शुरुआत पूरे जोश के साथ करते हैं लेकिन आप जिस भी कार्य को करते हैं उससे बहुत जल्द आपका मन भर जाता है, जिसकी वजह से आप दुखी और परेशान रहते हैं. इस सप्ताह आपको अपनी इसी कमी पर कार्य करने की जरूरत है. फोकस्ड होकर काम करें और अपने काम पर भरोसा करें.
करियर के हिसाब से यह सप्ताह आपके लिए एक बेहतर सप्ताह साबित होगा. आप जिस तरह से किसी कार्य को पूरा करने में अपना सौ प्रतिशत देते हैं, उसका रिजल्ट भी आपको सौ प्रतिशत ही प्राप्त होगा. जिन्होंने अपना नया बिजनेस शुरू किया है, उनको इस सप्ताह अच्छा मुनाफा प्राप्त होगा.
रिश्तों में संतुलन बैठाने के लिए पहल आपको ही करनी होगी. अपने अंदर के इमोशन को दूसरों के सामने जाहिर करना शुरू करें, फिर देखिये सारे रिश्ते कैसे सकारात्मक नजर आने लगेंगे.
आपको इस सप्ताह अपने स्वास्थ्य की तरफ पहले की तुलना में ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है. जितना संभव हो कम से कम मानसिक तनाव लें. हालांकि अपनी चिंताओं को आप किसी के साथ साझा नहीं करते, लेकिन खुद को हल्का महसूस कराने के लिये आपके लिए यह बेहद जरूरी है.
लकी डेट:18,19,20
लकी कलर:पीला,लाल,मैरून
लकी दिन:सोमवार,मंगलवार,रविवार
आपने महसूस किया होगा कि जहां आप सकारात्मक सोच को अपने साथ रखते हैं, वहां आप जरूर सफल होते हैं, जबकि नकारात्मक सोच के साथ अक्सर आपको मुसीबतों का सामना करना पड़ता है. इस सप्ताह हर तरह की स्थितियां आपके सामने आएंगी, आपको चुनना है कि आप क्या ग्रहण करते हैं और क्या छोड़ते हैं.
हर मंगलवार हनुमानजी को सिंदूर, चमेली का तेल , लाल फूल चढ़ाएं. शिवलिंग पर लाल पुष्प अर्पित करें. हर रोज या कम से कम मंगलवार और शनिवार को हनुमानजी के सामने दीपक जलाएं और हनुमान चालीसा का पाठ करें.