23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Deoghar News : पीएम के आगमन की तैयारी, सुरक्षा एसपीजी के हवाले, आज पहुंचेंगे हेमंत

रविवार से एयरपोर्ट व देवघर कॉलेज मैदान की सुरक्षा पूरी तरह से एसपीजी के कब्जे में रहेगी. वहीं मंगलवार को पीएम के आगमन को देखते हुए बाबा बैद्यनाथ मंदिर में आम भक्तों के प्रवेश पर चार घंटे पहले से ही रोक रहेगी.

Deoghar News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 12 जुलाई को देवघर आगमन को लेकर व्यापक तैयारी की जा रही है. वहीं तैयारियों का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन रविवार को देवघर पहुंचेंगे. उनके साथ प्रभारी मुख्य सचिव अरुण सिंह, पर्यटन सचिव व वरीय अधिकारियों की टीम रहेगी. वहीं शनिवार को एसपीजी की टीम ने बाबा बैद्यनाथ मंदिर, देवघर एयरपोर्ट व देवघर कॉलेज मैदान का निरीक्षण किया.

रविवार से एयरपोर्ट व देवघर कॉलेज मैदान की सुरक्षा पूरी तरह से एसपीजी के कब्जे में रहेगी. वहीं मंगलवार को पीएम के आगमन को देखते हुए बाबा बैद्यनाथ मंदिर में आम भक्तों के प्रवेश पर चार घंटे पहले से ही रोक रहेगी. इधर, देवघर एयरपोर्ट में एसपीजी के तीन आइजी समेत पूरी टीम ने एडवांस सिक्योरिटी लाइजनिंग पर बैठक की.

बैठक में अधिकारियों को रनवे, टर्मिनल व एप्रोन सहित सभी सुरक्षा पहलुओं पर ब्रीफ किया गया. उद्घाटन के दिन कोलकाता से आने वाली पैसेंजर फ्लाइट की लैंडिग के बाद पैसेंजर का एयरपोर्ट परिसर से मूवमेंट जल्द कराने का निर्देश एयरपोर्ट अथॉरिटी को दिया गया. एसपीजी ने एयरपोर्ट अथॉरिटी से कार्यक्रम में शामिल होने वालों की पूरी सूची मांगी है.

बाबा मंदिर तीन बार पहुंची एसपीजी की टीम: पीएम के देवघर आगमन से पहले शनिवार को एसपीजी की टीम तीन बार बाबा मंदिर पहुंची तथा बाबा मंदिर के सभी मुख्य दरवाजे के अलावा मंदिर से कनेक्ट होने वाले सभी रास्ते व गर्भगृह में जाकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. जानकारी के अनुसार, करीब 10 मिनट तक प्रधानमंत्री गर्भगृह में बाबा बैद्यनाथ की पूजा करेंगे.

इसके बाद 10 मिनट में पंडा धर्मरक्षिणी सभा, जिला व मंदिर प्रशासन की ओर से पीएम को सम्मानित कर उन्हें मोमेंटो दिया जायेगा. मंदिर में पीएम के रहने तक पूरा मंदिर परिसर खाली रखा जायेगा तथा पीएम की सुरक्षा को देखते हुए कम से कम लोगों को ही इंट्री दी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें