पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के इलम बाजार ब्लाक में कवि जयदेव की पावन भूमि जयदेव केंदुली में स्थानीय मुस्लिम संप्रदाय के लोगों ने रविवार को ईद की नमाज अदा की. लोग शांतिपूर्ण तरीके से प्रार्थना करते नजर आये और एक दूसरे से गले लगकर ईद मुबारक कहते दिखे. इलामबाजार ब्लॉक में विभिन्न ईदगाहों पर ईद की नमाज शांतिपूर्वक अदा की गयी. इलामबाजार प्रखंड के जयदेव केंदुली क्षेत्र के साहापुर गांव मौजूद बड़ा ईदगाह में 4 गांव के मुस्लिम समुदाय के लोगों ने एक साथ नमाज अदा की. मुख्य प्रार्थना सुबह 6:45 बजे शुरू हुई. प्रार्थना सात बजकर बीस मिनट पर समाप्त हुई. इस ईदगाह पर कम से कम पांच हजार लोग एकत्रित हुए. ईदगाह मैदान में युवाओं और बुजुर्गों ने कंधे से कंधा मिलाकर नमाज अदा की.
ईदगाह के इमाम मकसूद अली साहिब ने सभी को ईद की नमाज अदा करायी. उन्होंने सांप्रदायिक सौहार्द बनाये रखते हुए ईद मनाने का संदेश दिया. उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की अशांति से दूर रहकर प्रशासन का सहयोग करें. इस्लाम शब्द का अर्थ है शांति और ईद उस शांति का संदेश देती है. इस दौरान पुलिस की ओर से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम किया गया था. नमाज अदा करने हेतु बच्चे भी खुशी-खुशी यहां पहुंचे थे.
कवि जयदेव की इस पावन भूमि पर नमाज अदा करने वाले मुस्लिम संप्रदाय के लोगों ने आपसी सौहार्द और शांति कायम रखने की बात कही. उन्होंने कहा कि एक और जहां कवि जयदेव का यहां जन्म हुआ है वही यहां हिंदू-मुस्लिम एक साथ खेल कर बड़े हुए हैं. यहां अभी तक किसी तरह की कोई अशांति की बात नहीं हुई है. जिले के सिउड़ी, बोलपुर, रामपुरहाट आदि इलाकों में भी मुस्लिम संप्रदाय के लोगों ने ईद की नमाज अदा की तथा भाईचारे का संदेश दिया. कई जगह जिला पुलिस की ओर से नमाज अदा करने आए मुस्लिम संप्रदाय के लोगों को शुद्ध पेयजल की व्यवस्था की गयी थी.
Also Read: Bakrid 2022: बकरीद पर बनाएं स्वादिष्ट मटन सीक कबाब और फिरनी, जानें आसान रेसिपी
नमाज अता करने आए मुस्लिम संप्रदाय के लोगों ने कहा कि कुछ लोग देश में शांति का माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन हम लोगों को उन लोगों से बचने की जरूरत है. जो धर्म के नाम पर जाति के नाम पर देश के लोगों को बांटने की कोशिश कर रहे हैं. ईदगाह से हम मुस्लिम संप्रदाय के लोगों को ऐसे लोगों से बचने की भी गुजारिश की है.
रिपोर्ट : मुकेश तिवारी