आपका स्वागत है सुबह की न्यूज डायरी पर (10 जुलाई, रविवार) एक नजर डालते हैं आज की अहम खबरों पर. देश-विदेश में होने वाले मुख्य कार्यक्रमों की बात करें तो…
-
राष्ट्रपति चुनाव को लेकर आज दिल्ली में NDA नेताओं की होगी बैठक.
-
श्रीलंका संकट-13 जुलाई को राष्ट्रपति पद से इस्तीफा देंगे गोटबाया राजपक्षे.
-
RSS ने 2024 तक शाखा की संख्या 1 लाख पहुंचाने का रखा लक्ष्य.
-
क्रिकेटः भारत और इंग्लैंड के बीच टी-20 सीरीज का तीसरा मुकाबला.
-
मैक्स परसेल और मैथ्यू एबडेन ने के नाम विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट का डबल्स खिताब.
पटना. धान बुआई का मौसम जैसे -जैसे बीत रहा है, बारिश नहीं होने से किसानों के चेहरों पर निराशा दिखने लगी है. राज्य के 30 जिलों में सामान्य से 20 फीसदी से भी कम बारिश हुई है. पांच जिलों की हालत और भी खराब है. यहां 64 फीसदी तक कम बारिश हुई है. कृषि विभाग के छह जुलाई तक के आंकड़ों के मुताबिक जमुई, कैमूर और रोहतास जिले में अब तक रोपनी शुरू नहीं हुई है. उत्तर बिहार की अपेक्षा दक्षिण बिहार में सूखे के हालात बनते नजर आ रहे हैं.
पटना. पटना सहित पूरे बिहार में कोरोना के मामले अब तेजी से बढ़ने लगे हैं. इस बात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि पटना जिले में 163 दिन बाद शनिवार को 220 नये मरीज मिले हैं. इससे पहले बीते 28 जनवरी को 221 मरीज मिले थे. इसके साथ ही जिले में सक्रिय मरीजों की संख्या भी एक हजार के पार पहुंच गयी है. वर्तमान में कुल 1092 मरीज एक्टिव हैं. हालांकि राहत की बात यह है कि एक दिन के अंदर 19 मरीज भी स्वस्थ हुए हैं.
श्रीलंका में इस समय स्थिति बेहद खराब हो चुकी है. आर्थिक संकट (Sri Lanka Economic Crisis) से त्रस्त जनता सरकार के खिलाफ हल्ला बोल कर दिया है. हजारों की संख्या में प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे के इस्तीफे की मांग करते हुए उनके आवास पर कब्जा कर लिया है. इसके ठीक बाद प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने इस्तीफा देने की पेशकश की, ताकि देश में सर्वदलीय सरकार गठित करने का मार्ग प्रशस्त हो सके. अब खबर है कि प्रदर्शनकारियों ने प्रधानमंत्री आवास में आग लगा दी है.
PM Modi Deoghar Visit: पीएम मोदी (PM Modi) के देवघर आगमन पर सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था और आगामी श्रावणी मेला में कांवरियों को सुलभ दर्शन करानी को लेकर नौ रक्षा वाहिनी सहित तकरीबन एक हजार पुलिसकर्मी देवघर पहुंच गये हैं. तत्काल इनमें से महिला बटालियन को देवघर पुलिस प्रशासन की ओर से डढ़वा नदी के समीप बनाये गए डोम पंडाल में ठहराया गया है. वहीं, रैफ के बटालियन को उनके पुराने पसंदीदा स्थल आरएल सर्राफ स्कूल मैदान परिसर में ठहराया गया. जबकि अन्य महिला बटालियन को कुमैठा स्टेडियम के समीप एक शिक्षण संस्थान में ठहरने की व्यवस्था की गयी है. हालांकि, इन सभी की प्रतिनियुक्ति सरकार की ओर से 8 जुलाई से 19 अगस्त तक के लिए की गयी है.
Weather Forecast: महाराष्ट्र, तेलंगाना जैसे राज्यों में जहां बारिश ने भारी तबाही मचा रखी है, तो बिहार, झारखंड, यूपी जैसे राज्यों में मानसून रूठ गया है. बारिश के लिए लोग तरस रहे हैं. खेती चौपट होने के कगार पर है. उमस भरी गर्मी से लोग परेशान हैं. असम पूरी तरह से बाढ़ की चपेट में है.
विस्तृत रिपोर्ट
Adani Group In 5G Spectrum Auction: एशिया के सबसे अमीर कारोबारी गौतम अडाणी अब टेलीकॉम सेक्टर में कदम रखने की तैयारी कर रहे हैं. खबर है कि अडानी ग्रुप ने इस महीने के अंत में होने वाली आगामी 5G स्पेक्ट्रम नीलामी में भाग लेने के लिए आवेदन किया है. ऐसी स्थिति में अडाणी समूह का मुकाबला सीधे मुकेश अंबानी की रिलायंस जियो और दूरसंचार क्षेत्र के दिग्गज सुनील भारती मित्तल की एयरटेल से होगा.
Khuda Haafiz 2 Box Office Collection Day 1: विद्युत जामवाल-स्टारर खुदा हाफिज चैप्टर 2 अग्नि परीक्षा (Khuda Haafiz: Chapter 2-Agni Pariksha) 9 जुलाई को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो गई है. फिल्म को लेकर ऑडियंस में पहले से जितना क्रेज था, वह सिनेमाघरों में नहीं दिखा. फिल्म अपने ओपनिंग डे पर काफी सुस्त रही. फिल्म ने पहले दिन केवल 1.5 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है. खुदा हाफिज 2 विद्युत की 2020 की फिल्म खुदा हाफिज की सीक्वल है.
हिन्दू पंचांग के अनुसार सावन माह की शुरुआत 14 जुलाई से शुरू हो रही है. सावन महीना 12 अगस्त तक चलेगा. सावन माह के शुरू होते ही हिंदू धर्म में कई व्रत और त्योहार की शुरुआत हो जाती है. सावन माह में भगवान भोलेनाथ की विशेष पूजन-अर्चन की जाती है. सावन माह में भगवान शिव का पूजन करने से विशेष फल मिलता है. भगवान शिव की पूजन स्त्री तथा पुरुष दोनों बड़े श्रद्धा भाव से करते है. साथ ही सभी मनोकामनाएं की पूर्ति होती है.
जुलाई 2022 माह के दूसरा सप्ताह वैसे तो औसत रहेगा, लेकिन दिन को खुशनुमा बनाने के लिए एक बार सप्ताहिक राशिफल जरूर पढ़ लीजिए. ताकि आप पूरे सप्ताह की प्लानिंग कर सकें.