विदेशी विश्वविद्यालयों से डिग्री रखने वाले भारतीयों को अब बिहार में सरकारी नौकरी मिलेगी. राज्य सरकार ने अपने पूर्व के नियमों में बदलाव करते हुए फैसला लिया है कि ऐसे उम्मीदवार जो कि भारतीय हैं और मान्यता प्राप्त विदेशी विश्वविद्यालयों से डिग्री लिया है वे बिहार में सरकारी नौकरी के लिए आवेदन दे सकते हैं. शिक्षा विभाग की ओर से त्रिभुवन विश्वविद्यालय और नेपाल के काठमांडू विश्वविद्यालय से बिहार के रहने वाले आवेदकों के पास की डिग्री की वैधता के बारे में सामान्य प्रशासन विभाग (जीएडी) से राय मांगी थी.
वहां से राय मिलने के बाद जीएडी ने हालिया अधिसूचना जारी कर “यह निर्णय लिया गया है कि किसी मान्यता प्राप्त विदेशी विश्वविद्यालय से वैध डिग्री रखने वाले बिहार के मूल निवासी सहित एक भारतीय नागरिक अब बिहार सरकार की नौकरी के लिए आवेदन करने के लिए पात्र होगा.”