दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 544 नए मामले आए और संक्रमण से दो और मरीजों की मौत हो गई. वहीं, महाराष्ट्र में एक दिन में कोविड-19 के 2760 नए मामले आए और पांच लोगों की मौत हो गई. दोनों राज्यों के स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोरोना संक्रमण को लेकर जानकारी दी गई. दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार लगातार तीसरे दिन दिल्ली में 500 से 600 के बीच संक्रमण के मामले आए हैं. राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार को 531 मामले आए थे और तीन लोगों की मौत हुई थी.
दिल्ली में ओमीक्रोन के ज्यादा संक्रामक उप स्वरूप बीए-4 और बीए.5 के मामले आए हैं लेकिन विशेषज्ञों ने कहा है कि घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि उपस्वरूप के कारण गंभीर संक्रमण नहीं हो रहा. वहीं महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे के दौरान मुंबई से कोविड-19 के 499 मामले आए. नासिक में 162 नए मामले आए है.
असम में बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 294 नए मामले सामने आने से राज्य में अब तक संक्रमित हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 7,26,244 हो गई. असम में पिछले पांच महीनों में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के सामने आए नए मामलों की यह सबसे अधिक संख्या है. बुलेटिन के मुताबिक, बीते 24 घंटे में असम में कोविड-19 से दो मरीजों की मौत होने से मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 6,642 पर पहुंच गई. एक दिन पहले असम में कोरोना वायरस संक्रमण के 273 नए मामले सामने आए थे.
झारखंड में कोरोना वायरस संक्रमण के 132 नए मामले सामने आए और लगभग चार महीने बाद उपचाराधीन रोगियों की संख्या 500 के पार हो गई. हालांकि संक्रमण से किसी मृत्यु होने का कोई नया मामला सामने नहीं आया है, लिहाजा मृतक संख्या अब भी 5,321 है. झारखंड में कोविड-19 के उपचाराधीन रोगियों की संख्या फिलहाल 542 है. 58 और लोगों के संक्रमण से उबरने के बाद ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या बढ़कर 5,30,653 हो गई है.
Also Read: Bihar corona update: बिहार में कोरोना का कहर, पटना में छह डॉक्टर समेत 186 नए कोरोना संक्रमित मरीज