20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुजफ्फरपुर में बूढ़ी गंडक नदी किनारे देसी शराब के अड्डे को पुलिस ने किया ध्वस्त, छह पर प्राथमिकी दर्ज

मुजफ्फरपुर में पुलिस और एएलटीएफ ने मिलकर बूढ़ी गंडक नदी के किनारे कई देसी शराब के अड्डे को ध्वस्त कर दिया है. छापेमारी के दौरान अंधेरे का फायदा उठा कर पांच तस्कर फरार हो गये.

मुजफ्फरपुर के सिकंदरपुर ओपी पुलिस ने एएलटीएफ के साथ मिल कर मुक्ति धाम में देसी शराब के अड्डे को नष्ट किया है. एक झोपड़ी से भारी मात्रा शराब बरामद की है. साथ ही एक महिला तस्कर को गिरफ्तार किया है.

अंधेरे का फायदा उठा कर पांच तस्कर फरार

छापेमारी के दौरान अंधेरे का फायदा उठा कर पांच तस्कर फरार हो गये. मामले को लेकर गिरफ्तार नीतू देवी के साथ उपेन्द्र सहनी, छंटू सहनी, सुरेश सहनी, अजय सहनी व मनाेज सहनी पर सिकंदरपुर ओपी प्रभारी हरेंद्र कुमार के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी.

पानी के जार वाली बाेतल में 12 लीटर देसी शराब बरामद

उपेन्द्र सहनी के घर से एक गैस चूल्हा, सिलेंडर, पानी के जार वाली बाेतल में 12 लीटर देसी शराब बरामद की है. वहीं, छंटू सहनी के घर से पुलिस ने एक सिलेंडर, एक गैस चूल्हा, तसला में ढाई लीटर देसी शराब बरामद की है. सुरेश सहनी के घर से पानी के जार में 20 लीटर शराब बरामद की है.

15 लीटर देसी शराब बरामद

अजय सहनी के घर से एक सिलेंडर, गैस चूल्हा, तसला, एक जार में 15 लीटर देसी शराब बरामद की है. मनोज कुमार के घर से पुलिस ने दाे तसला में से एक में सात और दूसरे में तीन लीटर शराब बरामद की है. इसके अलावा बूढ़ी गंडक नदी के किनारे एक झोपड़ी से 200 लीटर शराब बरामद की है.

Also Read: सहरसा में दलाल के हाथों बेच दी गयी 10 वर्षीय मासूम, पिता ने पुलिस से बरामदगी के लिए लगायी गुहार
गिरफ्तारी के लिए छापेमारी

सभी देसी शराब नशीला खाद्य पदार्थ मिश्रित कर बनाता व पिलाता है. सिकंदरपुर ओपी प्रभारी हरेंद्र कुमार ने बताया कि गिरफ्तार महिला से पूछताछ की जा रही है. फरार आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें