20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PM Modi Deoghar Visit: देवघर आयी रांची की मेयर ने बाबा मंदिर थाना प्रभारी पर बदसलूकी का लगाया आरोप

पीएम मोदी के 12 जुलाई को देवघर आगमन को देखते हुए रांची मेयर आशा लकड़ा भी देवघर पहुंची. इस दौरान बाबा मंदिर में पूजा अर्चना के दौरान बाबा मंदिर थाना प्रभारी पर दुर्व्यवहार का अारोप लगायी. इस संबंध में मेयर ने डीसी और एसपी को भी सूचित किया. वहीं, थाना प्रभारी ने आरोपों से इनकार किया है.

Jharkhand News: पीएम मोदी (PM Modi) के कार्यक्रम में शामिल होने देवघर आयी रांची की मेयर आशा लकड़ा शनिवार को बाबा दरबार पहुंची. इस दौरान उन्होंने बाबा मंदिर थाना प्रभारी पर बदसलूकी का आरोप लगाया है. मेयर ने कहा कि बाबा नगरी आने के बाद अगर बाबा की पूजा नहीं करें, तो जीवन बेकार है. इसलिए बाबा मंदिर पूजा करने के लिए पहुंचे थे. जिस द्वार से हम प्रवेश किये, उस द्वार से गर्भ जाने के लिए हजारों लोग प्रवेश कर रहे थे. पूजा कर जब निकले, तो बाबा मंदिर थाना प्रभारी सह एसआई यशवंत सिंह पर बदसलूकी का आरोप लगायी.

रांची मेयर ने डीसी-एसपी से की शिकायत

रांची मेयर आशा लकड़ा ने कहा कि एसआई यशवंत सिंह ने आप मेयर हो या कोई और. इससे हमें कोई लेना-देना नहीं है. मेयर ने खुद को एक आदिवासी महिला हूं और जनप्रतिनिधि होने की बात कही. फिर भी पुलिस ने उसके साथ दुर्व्यवहार किया. मेयर ने इसकी शिकायत डीसी एवं एसपी को फोन कर दी है.

Also Read: PM Modi Deoghar Visit: सुबह 6 बजे से शाम 7 बजे तक शहर में भारी वाहनों की नो एंट्री, देखें रूट चार्ट

एसआई ने बदसलूकी के आरोप को किया खारिज

इधर, इस मामले में एसआई यशवंत सिंह से पूछने पर बताया कि निकास द्वार से प्रवेश पर सबके लिए रोक है. लेकिन, उनके पुरोहित ने जबरन पुलिस के साथ बदसलूकी कर उनको प्रवेश करा दिया. सभी पुलिस वाले ड्यूटी छोड़ कर हट गये. मुझे पता चला, तो देखा कि पुलिस बल बगल में आकर बैठ गये हैं. पूछने पर बताया कि हमलोगों से बदसलूकी कर जबरन मेयर को प्रवेश कराया गया. हमलोग यहां सेवाभाव से ड्यूटी करने आये हैं न कि गाली सुनने. उनके पंडा को बुलाकर जब बात करने लगे, तो मैडम उलझने लगी. उनसे कोई बात नहीं हुई है. उन्होंने आरोप को सिरे से खारिज किया.

Posted By: Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें