16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News : सुपौल में कारतूस व चोरी की बाइक के साथ कोढ़ा गैंग के दो अपराधी गिरफ्तार

सुपौल में प्रतापगंज स्थित भारतीय स्टेट बैंक के समीप गश्ती कर रहे पुलिस को गाड़ी चेकिंग के दौरान एक बड़ी सफलता मिली. पुलिस ने एक कट्टा, एक कारतूस व चोरी की मोटरसाइकिल के साथ कोढ़ा गैंग के दो अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.

सुपौल में पुलिस ने एक कट्टा, एक कारतूस व चोरी की मोटरसाइकिल के साथ कोढ़ा गैंग के दो अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की. थानाध्यक्ष रजनीश कुमार केशरी ने बताया कि शुक्रवार की शाम राघोपुर पुलिस जेपी चौक के समीप वाहन चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान एक लाल रंग के अपाचे बाइक पर सवार दो लोगों को जब रुकने का इशारा किया गया, तो दोनों बाइक की गति को तेज कर भागने का प्रयास करने लगा, लेकिन पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दोनों को धर दबोचा.

कारतूस बरामद 

दबोचे जाने के बाद पूछताछ के दौरान दोनों की पहचान कटिहार जिले के कोढ़ा थाना क्षेत्र के नया टोला जुड़ावगंज निवासी रोमित कुमार व बिट्टू कुमार यादव के रूप में किया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि तलाशी के दौरान रोमित के पास से टी आकार का डिक्की तोड़ने वाला एक औजार मिला, जबकि उसके दोस्त बिट्टू यादव के पास से एक कट्टा व .303 बोर का एक कारतूस बरामद किया गया. इसके अलावा दोनों ने पूछताछ के दौरान कबूल किया कि मोटरसाइकिल (बीआर 43डी 3254) को दोनों ने मिल कर करीब आठ माह पूर्व बक्सर जिले से चोरी किया था. थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों को गिरफ्तार करने के बाद दोनों के विरुद्ध कांड अंकित कर शनिवार को जेल भेज दिया गया.

Also Read: सहरसा में दलाल के हाथों बेच दी गयी 10 वर्षीय मासूम, पिता ने पुलिस से बरामदगी के लिए लगायी गुहार
चोरी की बाइक भी बरामद

वहीं प्रतापगंज स्थित भारतीय स्टेट बैंक के समीप शनिवार को दीवा गश्ती कर रहे पुलिस को गाड़ी चेकिंग के दौरान एक बड़ी सफलता मिली. चेकिंग के दौरान एक बाइक सवार युवक पुलिस को देख कर भागने लगा. पुलिस बल की सहायता से उसे पकड़ लिया गया और उससे पूछताछ की गयी. इसमें उसकी पहचान कटिहार के कोढ़ा थाना अंतर्गत जूराबगंज निवासी कपूर यादव के पुत्र अभिमन्यु कुमार (22) के रूप में की गयी. पुलिस की पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि काले रंग की बाइक (बीआर 11 एमएम 7365) फारबिसगंज से चुराया है.

नेपाल ले जाकर बेचने के फिराक में था

चुराई हुई बाइक को नेपाल ले जाकर बेचने के फिराक में था. पुलिस ने पूछा यहां क्या करने आये, तो उन्होंने निर्भीक होकर कहा कि वे बैंक आये थे. देखने कौन मोटा रकम निकालता है. इस बात की पुष्टि बैंक में आये कई ग्राहकों ने भी की. बताया कि यह लड़का सबेरे से ही कई बार बैंक के भीतर-बाहर आता-जाता नजर आया. गश्ती दल में शामिल सअनि विजय कुमार पासवान ने बताया कि पकड़ाये व्यक्ति ने अपना जो बयान दिया है, उसी आधार पर गाड़ी को जब्त करते हुए सुसंगत धारा लगाकर प्रतापगंज थाना कांड संख्या 125/22 दर्ज करते हुए पुलिस अभिरक्षा में जेल भेज दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें