11.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gold Price Today: सोना हुआ सस्ता, खरीदने से पहले यहां देखें क्‍या है कीमत

दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोने का भाव 97 रुपये की तेजी के साथ 50,613 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. एचडीएफसी सिक्योरिटीज की ओर से इस बारे में जानकारी दी गयी. जानें सोने की आज क्‍या है कीमत

MCX Gold Rate : यदि आप सोना खरीदने का मन बना रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है. जी हां…सोने के भाव में इस सप्‍ताह गिरावट दर्ज की गयी है. इस सप्‍ताह सोने की कीमत में उतार-चढ़ाव नजर आया. कोरोबार के अंतिम दिन यानी शुक्रवार को एमसीएक्‍स यानी मल्‍टी कमोडिटी एक्‍सचेंज पर सोने के भाव में 2. 20 फीसद की आयी. सोने का भाव 50,810 रुपये पर बंद हुआ. बताया जा रहा है कि डॉलर इंडेक्‍स में तेज उछाल और वैश्‍विक मुद्रास्‍फीति के बढ़ते डर के बीच ब्‍याज दरों में बढ़ोतरी पर फेडरल रिजर्व के के कठोर रुख की वजह से अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में सोने के भाव 10 महीने के निचले स्‍तर पर पहुंच गया है. शुक्रवार को हाजिर सोने की कीमत 1742 डॉलर प्रति औंस के स्‍तर पर बंद हुई जो पिछले सप्‍ताह 1780 डॉलर के स्‍तर पर बंद होती नजर आयी थी.

सोना वायदा कीमतों में तेजी

इधर मजबूत हाजिर मांग के कारण सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे वायदा बाजार में कारोबार के अंतिम दिन यानी शुक्रवार को सोना 41 रुपये की तेजी के साथ 50,662 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अगस्त महीने की डिलिवरी के लिए सोना 41 रुपये यानी 0.08 प्रतिशत की तेजी के साथ 50,662 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. इसमें 9,521 लॉट के लिये कारोबार हुआ.

Also Read: Rakesh Jhunjhunwala की अकासा एयरलाइंस को DGCA से मिली हरी झंडी, इसी महीने शुरू होगी उड़ान
दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने की कीमत

दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोने का भाव 97 रुपये की तेजी के साथ 50,613 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. एचडीएफसी सिक्योरिटीज की ओर से इस बारे में जानकारी दी गयी. पिछले कारोबारी सत्र में सोना 50,516 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. हालांकि, चांदी की कीमत 303 रुपये की गिरावट के साथ 56,540 रुपये प्रति किलोग्राम रह गयी. पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 56,843 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना तेजी के साथ 1,742 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था जबकि चांदी 19.20 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर रही. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा कि वैश्विक बाजारों से मिले जुले संकेतों और अमेरिकी बांड प्रतिफल में कमी से सोने की कीमतों में गिरावट पर विराम लगा.

भाषा इनपुट के साथ

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें