18.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देवघर में सरकारी गेस्ट हाउस समेत शहर के बड़े होटलों की बुकिंग 12 तक रद्द, कार्यक्रम स्थल पर बढ़ी सुरक्षा

12 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देवघर आगमन को लेकर 80 फीसदी तैयारी पूरी हो गयी है. एयरपोर्ट से बाबा मंदिर व देवघर कॉलेज रूट तक पीएम मोदी के बड़े-बड़े कटआउट लगा दिये गये हैं

देवघर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 जुलाई को देवघर आ रहे हैं. जिसकी तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है. एयरपोर्ट से लेकर बाबा मंदिर समेत शहर के कई स्थानों पर पीएम मोदी के बड़े बड़े कट आउट लग चुके हैं. पूरे शहर को पीएम मोदी के पोस्टर और भाजपा के झंडे से पाट दिया गया. पीएम मोदी के देवघर कॉलेज जाने वाले वीआइपी मार्ग को रात में भी तैयार किया जा रहा है.

दिल्ली से एयरपोर्ट, गृह मंत्रालय, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों सहित एसपीजी की टीम के आगमन को देखते हुए शहर के बड़े होटलों व सरकारी गेस्ट हाउस की बुकिंग जिला प्रशासन ने 12 जुलाई तक के लिए रद्द कर दी है. बड़े होटलों को जिला प्रशासन ने अपने अधीन लेते हुए नयी बुकिंग नहीं करने का सख्त निर्देश दिया है.

बाबा बैद्यनाथ मंदिर में पीएम की पूजा-अर्चना व एयरपोर्ट में उद्घाटन कार्यक्रम में पीएम मोदी का भाषण देवघर कॉलेज मैदान की सभा में मौजूद लोग भी देख व सुन पायेंगे. इसके लिए देवघर एयरपोर्ट व बाबा मंदिर से देवघर कॉलेज में लगने वाले एलइडी स्क्रीन को कनेक्ट कर दिया जायेगा. सड़कों पर भी कई जगह एलइडी स्क्रीन लगाये जायेंगे, जिसे सड़क किनारे पीएम मोदी के स्वागत में खड़े रहने वाले लोग भी देख पायेंगे.

शुक्रवार को गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने एयरपोर्ट व देवघर कॉलेज मैदान में सभी तैयारियों का जायजा लिया. सांसद ने निर्देश दिया कि देवघर कॉलेज मैदान में पूरे पंडाल के अंदर पीएम मोदी के 400 हैंगिंग कट आउट लगाये जायेंगे व पीएम के मंच के सामने जमीन पर बड़ा कमल निशान बनाया जाये.

Posted By: Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें