14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन से वंचित हो गया बापू का धाम मोतिहारी, रेलवे ने चंपारण कोटा में दिया विशेष ट्रेन

Shravani Mela Special Train: रक्सौल वाया सीतामढ़ी रूट से श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन के परिचालन से चंपारण की बड़ी आबादी वंचित हो गयी है. जिससे पूर्वी व पश्चिमी दोनों चंपारण के हजारों यात्री इससे वंचित रह जायेंगे.

मोतिहारी. रेलवे रिकॉर्ड में चंपारण को श्रावणी स्पेशल ट्रेन तो मिल गयी, लेकिन इससे बापू का धाम मोतिहारी वंचित रह गया है. रेलवे ने चंपारण कोटा में एक श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन परिचालन को मंजूरी दी है. जिसका परिचालन 14 जुलाई से रक्सौल वाया सीतामढ़ी-भागलपुर के बीच होगा. यह ट्रेन चंपारण कोटा की श्रावणी मेला स्पेशल बनकर चलेगी. लेकिन इसका लाभ चंपारणवासियों को कम ही मिलेगा. रक्सौल वाया सीतामढ़ी रूट से श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन के परिचालन से चंपारण की बड़ी आबादी वंचित हो गयी है. जिससे पूर्वी व पश्चिमी दोनों चंपारण के हजारों यात्री इससे वंचित रह जायेंगे. जबकि विकल्प के तौर पर नरकटियागंज वाया बापूधाम मोतिहारी-मुजफ्फरपुर रेल खंड पर सुल्तानगंज के लिए सीधा कोई दूसरा ट्रेन भी नही है.

यात्रियों के लिए मिथिला ट्रेन एक विकल्प

वही बाबा नगरी देवघर की यात्रा के लिए जसीडीह स्टेशन से गुजरने वाली मिथिला एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन भी रक्सौल से ही होता है. ऐसे में रक्सौल बोर्डर इलाकों के यात्रियों के लिए मिथिला ट्रेन एक विकल्प है. जबकि नरकटियागंज, बेतिया, सुगौली, बापूधाम मोतिहारी, चकिया, मेहसी के यात्रियों के लिए सुल्तानगंज यात्रा का कोई विकल्प नही है. ऐसे में लोगों ने चंपारण को मिले श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन को रक्सौल वाया सुगौली-बापूधाम मोतिहारी रूट से परिचालन कराने की मांग की है. इससे पड़ोसी जिला बेतिया के रेल यात्रियों को भी सहुलियत होगी.

Also Read: Bihar Train News: अहमदाबाद नहीं जाएगी जनसाधारण एक्सप्रेस, यात्री साबरमती तक ही कर सकेंगे सफर
14 जुलाई से 11 अगस्त तक होगा परिचालन

रक्सौल-भागलपुर श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन का परिचालन 14 जुलाई से शुरू होगा. यह ट्रेन रक्सौल वाया सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर होकर सुल्तानगंज होते भागलपुर तक सप्ताह में पांच दिन रविवार, सोमवार, बुधवार, गुरूवार व शनिवार को चलेगी. 05551 श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन रक्सौल से सुबह 5:15 बजे खुलेगी और भागलपुर में दिन के 3 बजे पहुंचेगी. 05552 श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन भागलपुर से दिन के 4:30 बजे रक्सौल के लिए चलेगी. 14 जुलाई से 11 अगस्त तक श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन परिचालन को मंजूरी मिली है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें