23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में तलवार लेकर स्कूल पहुंचे पिता पर थाने में प्राथमिकी, ड्रेस-किताबें नहीं मिलने से था नाराज

अररिया जिले में तलवार दिखाकर स्कूल में हंगामा करने वाले आरोपी पिता पर थाने में प्राथमिकी दर्ज हो गयी है. अपने बच्चे को यूनिफॉर्म और किताब के पैसे नहीं मिलने पर एक पिता ने स्कूल में तलवार की दम पर शिक्षकों को धमकाया था और जमकर हंगामा खड़ा कर दिया था.

अररिया. अररिया जिले में तलवार दिखाकर स्कूल में हंगामा करने वाले आरोपी पिता पर थाने में प्राथमिकी दर्ज हो गयी है. अपने बच्चे को यूनिफॉर्म और किताब के पैसे नहीं मिलने पर एक पिता ने स्कूल में तलवार की दम पर शिक्षकों को धमकाया था और जमकर हंगामा खड़ा कर दिया था.

यूनिफॉर्म और किताब के पैसे न मिलने से नाराज

यह पूरा मामला जिले के जोकीहाट प्रखंड के भगवानपुर पंचायत स्थित सरकारी स्कूल का है. जहां एक छात्र का पिता अकबर अपने बच्चे को यूनिफॉर्म और किताब के पैसे न मिलने पर इतने गुस्से में था कि नंगे बदन ही हाथ में तलवार लेकर ही स्कूल जा पहुंच और शिक्षकों को धमकाने लगा.

बच्चे भी बुरी तरह सहम गये

धारदार हथियार देख स्कूल में पढ़ रहे मासूम बच्चे भी बुरी तरह सहम गये और शिक्षकों के बीच खौफ पसर गया. हालांकि, मौके पर मौजूद लोगों ने जैसे-तैसे आरोपी को शांत कराया. आरोपी ने शिक्षकों को यह भी धमकी दी कि 24 घंटे के अंदर राशि नहीं मिली तो दोबारा फिर आएगा.

मुकदमा दर्ज कर लिया गया

इस घटना का वीडियो मौके पर मौजूद लोगों ने रिकॉर्ड कर लिया, जो कि सोशल मीडिया वायरल हो गया. इस बात की शिकायत स्कूल के हेडमास्टर जहांगीर ने जोकीहाट बीडीओ से की गयी. वहीं, जोकीहाट पुलिस थाना अध्यक्ष का कहना है कि इस मामले में लिखित शिकायत मिलने के बाद आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें