15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ENG vs IND T20I Weather Report: भारत और इंग्लैंड के मैच में कैसा रहेगा मौसम, जानें पिच रिपोर्ट

भारत और इंग्लैंड के बीच सीमित ओवरों की सीरीज आज से शुरू हो रही है. पहला टी-20 मुकाबला आज रात साढ़े 10 बजे शुरू होगा. मैच पर बारिश का खतरा नहीं है. वहीं रोज बाउल की पिच पर एक हाई स्कोरिंग मैच होने की उम्मीद है. दोनों ही टीमें टी-20 वर्ल्ड कप के लिए टीम संयोजन की तलाश में होंगी.

पांचवें टेस्ट मैच के बाद सफेद गेंद की सीरीज के लिए इंग्लैंड और भारत की टीमें तैयार हैं. तीन टी-20 सीरीज का पहला टी-20 मुकाबला आज भारतीय समयानुसार रात 10:30 बजे शुरू होगा. भारत टेस्ट मुकाबला हारकर आईसीसी डब्ल्यूटीसी अंक तालिका में पाकिस्तान से नीचे आ गया है. टीम अब टी-20 विश्व कप की ओर बढ़ने के लिए सफेद गेंद के खेल में वापसी करने का लक्ष्य रखेगी. टीम की अगुवाई रोहित शर्मा कर रहे हैं.

वेदर अपडेट

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले पहले टी-20 मुकाबले में बारिश की कोई संभावना नहीं है. बारिश की वजह से मैच के बाधित होने का अनुमान नहीं है. क्रिकेट के खेल के लिए परिस्थितियां आदर्श होंगी. साउथेम्प्टन में तापमान 13 से 24 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद है. टेस्ट मुकाबले के दौरान पहले दो दिन बारिश ने काफी परेशान किया, लेकिन साउथेम्प्टन में बारिश का अनुमान नहीं है.

Also Read: IND vs ENG: रोहित शर्मा ने कोरोना को दी मात, अब नेट पर मचा रहे हैं धमाल, देखें प्रैक्टिस का VIDEO
पिच रिपोर्ट

रोज बाउल की पिच बल्लेबाजी के लिए अच्छी है. तेज गेंदबाजों को सतह से कुछ ज्यादा गति मिल सकती है. लेकिन एक बार सेट होने के बाद, बल्लेबाज स्वतंत्र रूप से अपने स्ट्रोक खेलना शुरू कर सकते हैं. गेंद बल्ले पर अच्छे से आती है. प्रशंसक गुरुवार को एक हाई स्कोरिंग मैच का आनंद ले सकते हैं. साउथेम्प्टन ने अब तक नौ टी20 आई की मेजबानी की है, जिसमें औसत पहली पारी का स्कोर 170 के करीब है और दूसरी पारी का स्कोर 150 के करीब है.

तीन मैच के लिए बीसीसीआई ने बनायी दो टीम

बीसीसीआई ने तीन मैचों के लिए दो अलग-अलग टीमों का चयन किया है. आयरलैंड के खिलाफ खेलने वाली टीम पहला टी-20 मैच खेलेगी. टीम के अन्य वरिष्ठ खिलाड़ी अंतिम दो टी-20 अंतरराष्ट्रीय और उसके बाद वनडे के लिए वापसी करेंगे. पांचवें टेस्ट मैच जीतकर इंग्लैंड ने सीरीज को 2-2 से बराबर किया और सबसे बड़े लक्ष्य का पीछा करने का रिकॉर्ड बनाया. भारतीय गेंदबाजों ने संघर्ष किया.

Also Read: IPL 2022 के स्टार जोस बटलर को मिला इनाम, इयोन मोर्गन के बाद बने इंग्लैंड के T20 और वनडे टीम के कप्तान
जोस बटलर करेंगे इंग्लैंड की कप्तानी

इयोन मोर्गन के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद, जोस बटलर को टीम का नेतृत्व करने की जिम्मेदारी सौंपी गयी है. लियाम लिविंगस्टोन, मोईन अली, सैम कुरेन और क्रिस जॉर्डन जैसे खिलाड़ी अच्छे फॉर्म में हैं और भारत के खिलाफ सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शर करने का प्रयास करेंगे. उन्होंने हाल ही में तीन मैचों की वनडे सीरीज में नीदरलैंड का दौरा किया और डच टीम का सफाया कर दिया. उस जीत के बाद वे पूरे आत्मविश्वास से भरे होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें