Jharkhand News: पश्चिमी सिंहभूम जिला अंतर्गत झींकपानी में इच्छा के विरुद्ध जबरन शादी कराए जाने का परिणाम मौत के रूप में सामने आया है. झींकपानी थाना क्षेत्र के हाथीमंडा टोला सेलदिरी में पति- पत्नी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सेलदिरी निवासी रामकिशन अल्डा के पुत्र विनोद अल्डा (21 वर्ष) और उसकी गर्भवती पुत्रवधू सरिता अल्डा (21 वर्ष) ने पेड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक विनोद की शादी उसकी मर्जी के खिलाफ कराए जाने की बात कही जा रही है. गुरुवार की सुबह दोनों का शव पेड़ से लटकते देख इसकी जानकारी तत्काल पुलिस को दी गयी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची ओर दोनों शवों को पेड़ से उतारकर अपने कब्जे में लिया. पुलिस ने मृतक की माता जोंगा अल्डा के बयान पर अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज कर दोनों शवों का सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया.
क्या है मामला
हाथीमंडा टोला सेलदिरी निवासी रामकिशन अल्डा के पांच पुत्र एवं दो पुत्रियां हैं. मृतक विनोद उसका चौथा पुत्र था. वह रोजगार के सिलसिले में अक्सर बाहर रहता था. मृतक विनोद का कथित प्रेम प्रसंग तांतनगर के पोड़ाडीह निवासी सरिता (मृतका) के साथ चलता था. प्रेम प्रसंग के दौरान मृतका गर्भवती हो गयी. तब उन दोनों की शादी लगभग चार माह पूर्व तांतनगर के गांजिया गांव में (मृतक विनोद का मामा का घर) करा दिया गया. शादी के बाद से ही उनदोनों पति-पत्नी में अक्सर झगड़ा होता रहता था.
खुदकशी से पहले दंपती के बीच हुआ था झगडा
बुधवार की रात भी दोनों पति-पत्नी में झगड़ा हुआ था. आधी रात को मृतक घर से रस्सी लेकर बाहर निकला. उसके पीछे-पीछे उसकी पत्नी भी बाहर निकली. मृतक विनोद ने खेत में स्थित हतना दारू (आसन का पेड़) पर रस्सी का फंदा बनाकर झूल गया. वहीं, कुछ दूरी पर उसकी पत्नी सरिता ने दूसरे पेड़ पर गमछे का फंदा लगा आत्महत्या कर ली.
Posted By: Samir Ranjan.