24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सलमान चिश्ती को समझाती दिखी अजमेर पुलिस, कहा- बोल देना तू नशे में था, ताकि बच जाए, DSP लाइन हाजिर

सलमान चिश्ती का एक वीडियो एएनआई की ओर से सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है. वीडियो में अजमेर पुलिस आरोपी को समझाते नजर आ रहे हैं. ऐसे में पुलिस मुख्यालय ने दरगाह सर्किल डीएसपी संदीप सारस्वत को एपीओ कर दिया है.

भाजपा की निलंबित प्रवक्ता नुपुर शर्मा पर भड़काऊ वीडियो बनाने के मामले में पुलिस ने मौलवी सलमान चिश्ती को गिरफ्तार कर लिया है. अब एएनआई की ओर से सलमान चिश्ती का एक वीडियो शेयर किया गया है. इस वायरल वीडियो में अजमेर शरीफ दरगाह के सीओ संदीप सारस्वत कथित तौर पर आरोपी सलमान चिश्ती को मदद करते दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में पुलिस उसे समझाती नजर आ रही है कि तुम यह कहना कि नशे में थे, ताकि बचा जाओ. इस दौरान आरोपी रोता हुआ दिखाई दे रहा है. आपको बता दें कि सलमान ने भारतीय जनता पार्टी की पूर्व प्रवक्ता नुपुर शर्मा को जान से मारने की धमकी दी थी. वायरल वीडियो में वह कहता है, ‘जो भी नुपुर शर्मा की गर्दन लाएगा, मैं उसे अपना घर दे दूंगा और रास्ते पर निकल जाऊंगा, सलमान ये वादा करता है.’ वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन एक्शन में आया और उन्होंने दरगाह DSP संदीप सारस्वत को लाइन हाजिर कर दिया गया है.

सलमान चिश्ती ने कही थी ये बात

आपको बता दें कि भाजपा की निलंबित प्रवक्ता नुपुर शर्मा के बारे में भड़काऊ वीडियो बनाने और उन्हें धमकाने के आरोप में अजमेर दरगाह के एक खादिम मौलवी सलमान चिश्ती को मंगलवार देर रात अजमेर में गिरफ्तार कर लिया गया. इस खादिम ने कथित वीडियो में शर्मा का सिर कलम करने वाले को अपना घर इनाम में देने की बात कही थी. गिरफ्तारी के बाद उसे एक स्थानीय अदालत में पेश किया गया. मजिस्ट्रेट की इस अदालत ने उसे दो दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है. बता दें, सलमान चिश्ती दरगाह थाने का हिस्ट्रीशीटर भी है.


Also Read: Salman Chishti Arrested: नुपुर शर्मा को धमकाने का मामला, अजमेर दरगाह का मौलवी सलमान चिश्ती गिरफ्तार
4 आरोपी हो चुके हैं गिरफ्तार

उल्लेखनीय है कि 17 जून को अजमेर दरगाह के मुख्य द्वार से कथित भड़काऊ भाषण देने के मामले में हाल ही में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया था. हालांकि इसका वीडियो पहले से चल रहा था, लेकिन उक्त गिरफ्तारियां उदयपुर में 28 जून को दर्जी कन्हैया लाल की हत्या के मामले के बाद की गईं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें