Viral Video Barish Mein Baraat: बैंड-बाजा-बारात के वीडियो तो आपने देखे ही होंगे. लेकिन जुगाड़ के लिए फेमस अपने देश में कई बार लोग ऐसे आइडियाज लगा देते हैं कि वह देखते ही देखते वायरल हो जाता है. ऐसा ही एक वीडियो मध्य प्रदेश से आया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हम बात कर रहे हैं एक ऐसे वीडियो के बारे में, जिसमें भारी बारिश के बीच दूल्हे की बारात निकाली जा रही है.
सोशल मीडिया में बारिश के बीच बारात का एक वीडियो वायरल हो रहा है. कोई इसे तिरपाल वाली बारात का नाम दे रहा है, तो कोई मॉनसून वेडिंग का. यह वीडियो मध्य प्रेदश के इंदौर का है और इसमें भारी बारिश में एक दूल्हा अपनी बारात लेकर निकला है. झमाझम बारिश में भी बाराती सड़क पर चलते हुए डीजे पर नाच रहे हैं, वहीं बाकी बारातियों ने भीगने से बचने का एक जबरदस्त जुगाड़ निकाला है. वे लोग एक बड़ी सी तिरपाल ओढ़कर सामूहिक रूप से आगे बढ़ रहे हैं. आपको बताते चलें कि इंदौर में इस माॅनसून की पहली बरसात मंगलवार को हुई.
44 सेकेंड की इस क्लिप में भारी बारिश के बीच एक बारात सड़क से गुजरती नजर आ रही है. आगे-आगे डीजे चल रहा है और उस पर दलेर महंदी का ‘बोलो तारा रा रा’ गाना बज रहा है. कुछ बाराती बेफिक्र होकर झमाझम बारिश में नाच रहे हैं, जबकि बाकी लोग तिरपाल लेकर उनके साथ-साथ धीरे-धीरे आगे बढ़ रहे हैं. इस वीडियो को देखकर ऐसा लगता है कि इसे पास ही में सड़क किनारे से किसी व्यक्ति ने अपने कैमरे में कैद यह वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. और देखते ही देखते यह सोशल मीडिया में वायरल हो गया.
सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो गया है और इस पर तरह-तरह के कमेंट्स आ रहे हैं. ट्विटर पर एक यूजर ने इसे शेयर करते हुए लिखा- बरसात कितनी भी तेज हो, इंदौर के लोग जानते हैं कि कैसे हर परिस्थिति का मुकाबला किया जाता है. बारात भारी बरसात के बीच अपनी मंजिल की तरफ जाते हुए. इस क्लिप को लाखों व्यूज मिल चुके हैं और सैकड़ों यूजर्स ने इस पर कमेंट किया है. किसी ने कहा- दूल्हे ने कढ़ाई में भर-भर के खाया होगा. तो किसी ने कहा कि भारतीय जुगाड़ में नंबर 1 ऐसे ही नहीं हैं.
आप भी लें वीडियो के मजे-
इंदौरचे लोक पावसाला देखील भीत नाहीत. भर पावसात निघाली वरात, पावसाची पर्वा न करता वऱ्हाड्यांनी केलाय भन्नाट जुगाड pic.twitter.com/LoR9xEUdWU
— Mandar (@mandar199325) July 6, 2022
गर्मियों के मौसम में मध्य प्रदेश के ही टीकमगढ़ का एक वीडियो वायरल हुआ था, जहां डांस कर रहे बारातियों के लिए कूलर की व्यवस्था की गई थी. इस बारात में कूलर को रिक्शे पर रखा गया था और जेनरेटर की मदद से बिजली सप्लाई कर कूलर चलाया जा रहा था. कूलर के सामने बारात में शामिल लोग जमकर डांस कर रहे थे. वहीं, एक अन्य वीडियो में बारातियों को तेज धूप से बचाने के लिए चलते-फिरते टेंट का इंतजाम था. इसमें बारात में दूल्हे के साथ-साथ लोग सड़क के एक किनारे से नाचते-गाते-चलते नजर आये. पीले रंग की रंगीन चादर से ढका हुआ यह टेंट लोहे के ऐंगल पर टिका है और इसके नीचे पहिये लगे हैं.
Also Read: VIDEO: बारातियों को डांस करते हुए धूप न लगे, इसके लिए लड़के वालों का यह देसी जुगाड़ देख आप कहेंगे- वाह!