13.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jamshedpur: दलमा में वन्य प्राणियों की संख्या तीन गुना तक बढ़ी, विलुप्त हो चुके लकड़बग्घे भी आ रहे नजर

पर्यावरणीय असंतुलन और वन्य प्राणियों पर छाये संकट के बीच दलमा वाइल्ड लाइफ सेंचुरी से अच्छी खबर सामने आयी है. हाथियों के लिए संरक्षित दलमा की सेंसस रिपोर्ट-2022 जारी हुई है. रिपोर्ट के मुताबिक दलमा में वन्य प्राणियों की संख्या में दोगुना से तीन गुना तक वृद्धि दर्ज की गयी है.

विकास श्रीवास्तव

Jamshedpur News: पर्यावरणीय असंतुलन और वन्य प्राणियों पर छाये संकट के बीच दलमा वाइल्ड लाइफ सेंचुरी से अच्छी खबर सामने आयी है. हाथियों के लिए संरक्षित दलमा की सेंसस रिपोर्ट-2022 जारी कर दी गयी है. इस बार की गणना में हाथी, बंदर, जंगली मुर्गी, सूअर, मोर, लाल गिलहरी, मयूर (मोर) और लोमड़ी की संख्या में दोगुना से तीन गुना तक वृद्धि दर्ज की गयी है.

हाथियों की संख्या 67 से बढ़ कर 104 हुई

रिपोर्ट के मुताबिक हाथियों की संख्या 67 से बढ़ कर 104 हो गयी है. साल 2019 में हाथियों की संख्या 67 थी. वहीं, वर्ष 2018 में यह संख्या महज 48 थी. सेंसस रिपोर्ट-2022 के मुताबिक, दलमा में 27 की संख्या में अजगर भी पाये गये हैं. वर्ष 2014 के बाद से लकड़बग्घा के विलुप्त होने की रिपोर्ट दर्ज की गयी थी. वर्ष 2018 तक यहां लकड़बग्घा नहीं पाये गये थे. लेकिन, वर्ष 2019 में दो लकड़बग्घा दिखे. अच्छी बात यह है कि वर्ष 2022 की सेंसस रिपोर्ट में यहां लकड़बग्घा की संख्या तीन हो गयी है.

Also Read: Deoghar Airport: देवघर एयरपोर्ट से कब से नये टाइम टेबल से देवघर से कोलकाता के लिए उड़ेगी इंडिगो फ्लाइट
भालुओं की संख्या हुई 21

वर्ष 2019 के मुकाबले भालुओं की संख्या 19 से बढ़ कर 21 हो गयी है. वहीं, एक भेड़िया और एक सिवेट कैट (बिल्ली) भी देखे गये हैं. दरअसल, वर्ष 2020 में सेंसस नहीं कराया जा सका था, जबकि वर्ष 2021 की रिपोर्ट अब तक जारी नहीं की गयी है. गज परियोजना जमशेदपुर और दलमा वन आश्रयणी के डीएफओ ने बताया कि जानवरों की सुरक्षा, निवास स्थान को उपयोगी बनाने में काफी मेहनत की गयी है. दलमा के जानवर सुरक्षित हो रहे हैं. यह सेंसस रिपोर्ट से साबित हो रहा है.

Also Read: Jharkhand: बोकारो का एक ऐसा गांव, जहां लोग शराब और गंभीर बीमारी से हैं कोसों दूर, आखिर इसका राज क्या है?
जानवरों की संख्या में वृद्धि का यह कारण

दलमा रेंज के डीएफओ अभिषेक कुमार ने हाथियों के संबंध में बताया कि हाथी माइग्रेट करते हैं. पश्चिम बंगाल से दलमा और वापस लौटने से संख्या में उतार- चढ़ाव भी दर्ज किया जाता है. दलमा अभ्यारण्य में आने-जाने के अलग- अलग रास्तों में चेक नाका भी बनाये गये हैं, ताकि शिकारियों पर नजर रखी जा सके. लाल गिलहरी, बंदर और पक्षियों के अनुकूल फलदार वृक्ष लगाये गये हैं तो वहीं कटाशनी पहाड़ में भालू की गुफा भी है.

Also Read: Jharkhand: जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज बन गया यूनिवर्सिटी, अब इंटर की 4500 छात्राओं के एडमिशन पर संकट
दलमा 2022 सेंसस  रिपोर्ट केआंकड़े

हाथी – 105

भालू – 21

जंगली सूअर – 305

बार्किंग डियर (कोटरा) – 86

लंगूर – 29

बंदर – 835

जंगली कुत्ता – 05

रेटल – 09

लाल गिलहरी – 87

जंगली मुर्गी – 307

लकड़बग्घा – 03

नेवला – 66

मयूर (मोर) – 216

खरहा (खरगोश) – 93

साहिल – 28

लोमड़ी – 20

जंगली बिल्ली – 06

तोता व बुलबुल – 371

पाइथन – 27

सिवेट कैट – 01

भेड़िया – 01

क्या कहते हैं डीएफओ

दलमा में वन्य जीवों की संख्या में वृद्धि दर्ज की गयी है. दलमा का माहौल वन्य जीवों को पसंद आ रहा है. जानवर सुरक्षित रहे, इसके लिए हर स्तर से प्रयास किये जा रहे हैं. सेंदरा पर्व में शिकार नहीं होना भी इसके लिए कारगर रहा.

अभिषेक कुमार, डीएफओ, दलमा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें