22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बरेली पुलिस का अपराधियों पर बड़ा एक्शन, 846 पर गैंगस्टर, 69 करोड़ की संपत्ति जब्त, 5 पर NSA की कार्रवाई

एडीजी राजकुमार के निर्देशन में पुलिस ने 100 दिवसीय कार्य योजना के तहत बरेली जोन में माफिया और अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाया है. इस अभियान में 846 अपराधियों पर गैंगस्टर की कार्रवाई की गई है. इसके अलावा...

Bareilly News: उत्तर प्रदेश की बरेली पुलिस अपराधियों के लिए सिंघम बन गई है. एडीजी राजकुमार के निर्देशन में बरेली जोन पुलिस ने 100 दिवसीय कार्य योजना के तहत बरेली जोन में माफिया और अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाया है. इस अभियान में 846 अपराधियों पर गैंगस्टर की कार्रवाई की गई है. इन अपराधियों की 68,98,50,755 रुपए की संपत्ति जब्त की गई. इसके साथ ही 1619 पर गुंडा एक्ट और 05 पर एनएसए लगाया गया है.

32 हजार से अधिक अपराधी गिरफ्तार

बरेली जोन के थानों से वांछित चल रहे 32,444 अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. इसके साथ ही महिला अपराध के मामले में 19 को आजीवन कारावास और 211 अपराधियों को सजा दिलाई गई. यूपी सरकार के 100 दिवसीय कार्ययोजना के तहत एडीजी राजकुमार ने भी बरेली जोन के थानों में माफियाओं और अपराधियों के खिलाफ अभियान चलवाया था.जिसके चलते बरेली पुलिस ने 69 अपराधियों पर गैंगस्टर लगाकर 33,51,85,341 रूपये की संपत्ति जब्त की गई है.

किस जिले से कितने गैंगस्टर हुए गिरफ्तार

इसके साथ ही बदायूं में 37 गैंगस्टर की 5,43,32,117, पीलीभीत में 90 के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई कर 11,58, 30,786, शाहजहांपुर में 36 पर गैंगस्टर लगाकर 62,76,000, मुरादाबाद में 98 पर गैंगस्टर की कार्रवाई कर 5,19,62,424, रामपुर में 118 पर गैंगस्टर लगाकर 21,10,900, अमरोहा में 64 पर गैंगस्टर की कार्रवाई के 6,00,84,698, संभल में 136 गैंगस्टर की कार्रवाई कर 2,11,18,585, बिजनौर में 198 गैंगस्टर की कार्रवाई कर 4,029,49,904 की संपत्ति को जब्त किया गया है.इसी तरह बरेली में 139,बदायूं में 250, पीलीभीत में 113, शाहजहांपुर में 186, मुरादाबाद में 161, रामपुर में 137, अमरोहा में 111, संभल में 252 और बिजनौर में 271 पर गुंडा एक्ट की कार्रवाई की गई है, जबकि रामपुर- मुरादाबाद में दो-दो और बिजनौर में एक पर एनएसए लगाई गई है.

32444 वांछित गिरफ्तार

100 दिवसीय कार्ययोजना के तहत बरेली जोन के सभी 09 जिलों के थानों से वांछित चल रहे 32444 अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. इसमें सबसे अधिक शाहजहांपुर से 6185 और बरेली में 4387 हैं, जबकि रामपुर में सबसे कम 1546 वांछित अपराधी हैं.

19 अपराधियों को उम्र कैद

महिला अपराध और पाक्सों एक्ट के मामलों में भी पुलिस ने गंभीरता से कोर्ट में पैरवी कर सजा कराई है. इसमें 19 अपराधियों को उम्र कैद और 211 को 05 से 20 वर्ष तक को सजा दिलवाई है. महिला अपराध एवं पाक्सों एक्ट के मामलों में भी पुलिस ने गंभीरता से कोर्ट में पैरवी कर सजा कराई है. इसमें 19 अपराधियों को उम्र कैद और 211 को 05 से 20 वर्ष तक को सजा दिलवाई है.

Also Read: बरेली में SP नेता का सोशल मीडिया पर छलका दर्द, बोलीं- घातक सिद्ध होगी ब्राह्मणों की उपेक्षा, मिला ये जवाब

रिपोर्ट: मुहम्मद साजिद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें