20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar: भागलपुर-कहलगांव NH-80 पर प्रभात खबर का स्टिंग ऑपरेशन, DM के आदेश को किनारे कर लाखों की वसूली

भागलपुर-कहलगांव एनएच-80 की दुर्दशा के बीच जब मरम्मत कार्य शुरू किया गया तो बड़े वाहनों की एंट्री पर रोक लगा दी गयी. लेकिन वसूली गिरोह अब पैसे लेकर गाड़ी को पास कराते हैं. प्रभात खबर के स्टिंग ऑपरेशन में इसका खुलासा हुआ.

अंकित, विद्रोही, निलेश,भागलपुर: सड़क निर्माण को लेकर भागलपुर से कहलगांव के बीच एनएच 80 के एक बड़े हिस्से पर भारी वाहनों का परिचालन रोक दिया गया है. इसको लेकर पुलिस के बड़े अधिकारियों ने निर्देश भी जारी किया है. लेकिन इस प्रतिबंधित सड़क से होकर अगर ट्रक या ट्रैक्टर पास कराना है, तो महज एक हजार रुपये प्रति गाड़ी देना होगा. यह कोई सरकारी निर्णय नहीं बल्कि एक दलाल का दावा है. उसके दावे में दम इससे भी है कि तमाम आदेश व प्रतिबंध के बाद भी उस सड़क से भारी वाहन गुजर रहे हैं. इतना ही नहीं दलाल ने संबंधित थाना मैनेज करने और त्रिमुहान से गोल सड़क तक वाहनों को बिना पुलिस के रोक-टोक के निकलवा देने की गारंटी भी दी है.

ऐसे हुआ खुलासा :

दरअसल इस पूरे मामले का खुलासा उस वक्त हुआ जब प्रतिबंध के बाद भी भारी गाड़ियों के चलने की खबर पर मंगलवार की सुबह प्रभात खबर की टीम ने घोघा के गोल सड़क चौक से त्रिमुहान चौक का भ्रमण किया. इस दौरान कई भारी वाहनों को बिना रोक-टोक प्रतिबंधित सड़क पर फूल लोड के साथ गुजरते पाया. उत्सुकतावश टीम ने उक्त वाहनों को पास करानेवाले लोगों की तलाश शुरू की. इस क्रम में त्रिमुहान चौक पर एक युवक मिल, जो बैरिकेडिंग के पास रुके हुए गिट्टी लोड ट्रैक्टरों के चालकों के बीच था.

प्रभात खबर की टीम के सदस्यों ने ट्रक चालक बन खोली पोल

सभी अपनी सेटिंग में व्यस्त थे. इसी बीच प्रभात खबर की टीम के सदस्यों ने ट्रक चालक बन कर भारी वाहनों को पास करानेवाले युवक से दो ट्रक को प्रतिबंधित रूट पर पास कराने की बात कही. इस पर युवक ने दो ट्रक के लिए दो हजार रुपये, यानी प्रति ट्रक एक हजार रुपये लगने की बात कही. मोल-भाव पर जरा भी तैयार नहीं हुआ. यह पूरी घटना प्रभात खबर टीम की मोबाइल में कैद है. बाद में पता करने पर मालूम हुआ कि भारी वाहनों की पासिंग करानेवाला युवक कहलगांव थाना में प्रतिनियुक्त एक चौकीदार का बेटा है.

Also Read: Bihar: अफ्रीका की जहरीली मक्खी Acid Fly पहुंची बिहार, शरीर पर बैठकर अंधेपन का बनाती है शिकार, मचा हड़कंप
बोले भागलपुर एसएसपी

बता दें कि प्रभात खबर पिछले चार दिनों से प्रतिबंधित रूट से होकर भारी वाहनों के परिचालन को लेकर लगातार खबर प्रकाशित कर रहा है. इस बारे में भागलपुर एसएसपी से जब बात की गयी, तो मामले की जांच कहलगांव एसडीपीओ से कराने की बात कही गयी. भागलपुर एसएसपी के कहने पर उन्हें उक्त रूट पर भारी वाहनों के परिचालन से संबंधित फोटो और वीडियो भी साझा की गयी है.

नहीं दिखा पोस्ट पर कोई तैनात

जारी निर्देश के अनुसार पुलिस पोस्ट पर जिला व पुलिस प्रशासन के लोगों को तैनात रहना है, पर प्रभात खबर की पड़ताल के दौरान उक्त पोस्ट पर न तो कोई दंडाधिकारी दिखा और न ही कोई पुलिस अफसर या कर्मी. उक्त पूरे रूट की जिम्मेदारी लेनेवाला एक शख्स मिला, जो कहलगांव थाना में प्रतिनियुक्त चौकीदार का बेटा निकला.

डीएम ने जारी किया था निर्देश

एनएच 80 की मरम्मत को लेकर कहलगांव और सबौर के बीच त्रिमुहान चौक से गोल सड़क चौक तक भारी वाहनों के परिचालन पर एक जुलाई से आठ जुलाई 2022 तक पूरी तरह से रोक लगायी गयी है. इस संबंध में 30 जून को जिलाधिकारी के निर्देश पर कहलगांव अनुमंडल पदाधिकारी व डीएसपी द्वारा संयुक्त रूप से पत्र जारी कर निर्देश जारी किया गया था, साथ ही जिला प्रशासन और जिला पुलिस के पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति को लेकर भी सूची जारी की गयी थी. इसमें पोस्ट पर प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों के समय पाली सहित उनके मोबाइल नंबर भी उपलब्ध कराये गये थे.

हर रोज अनुमानित लाखों की है कमाई

प्रभात खबर की टीम ने सुबह छह बजे से नौ बजे तक उक्त सड़क पर करीब दो दर्जन छर्री लदे भारी वाहनों को चलते देखा. इस तरह से पूरे 24 घंटे का आकलन किया जाये तो कई भारी वाहन पास कराये जा रहे होंगे. इस हिसाब से इस अवैध पासिंग में लाखों की कमाई रोज है.

सवाल खाकी से लेकर सफेदपोशों तक

पासिंग को लेकर सवाल जहां पुलिस पर उठ रहे हैं, वहीं कुछ सफेदपोश भी निशाने पर हैं. कई बार यह आरोप लगता रहा है कि कुछ लोग पासिंग के धंधे में शामिल हैं. पासिंग में क्योंकि बड़ी राशि का खेल है इसलिए कई लोग इसमें संलिप्त रहते हैं.

बोले एसडीपीओ

कहलगांव के एसडीपीओ शिवानंद सिंह ने बताया कि नो एंट्री के समय एनएच 80 स्थित त्रिमुहान बैरियर से भारी वाहनों को पास करने की जानकारी मिली है. इस मामले की जांच का जिम्मा कहलगांव थाना अध्यक्ष को दिया गया है. दोषियों पर कार्रवाई होगी और इसकी पूरी रिपोर्ट शीघ्र जिला मुख्यालय प्रेषित की जायेगी.

रिपोर्टर : सर, त्रिमुहान चौक से गोल सड़क चौक तक गाड़ी पास करानी है.

दलाल : हो जायेगा.

रिपोर्टर : कितना लगेगा?

दलाल : पहले गाड़ी मंगवाइये न.

रिपोर्टर : गाड़ी आ गयी है, पीपा पुल के पास खड़ी है.

दलाल : कितनी गाड़ी है?

रिपोर्टर : दो गाड़ी.

दलाल : दो हजार रुपये लगेगा.

रिपोर्टर : कुछ कम नहीं होगा.

दलाल : नहीं, एक रुपया कम नहीं होगा.

रिपोर्टर : पांच-पांच सौ रुपया ले लिजिये.

दलाल : नहीं होगा. अब गाड़ी मंगवाने के बाद बात कीजियेगा.

Published By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें