23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ADR Report: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में 319 विधायकों ने ली स्‍टार प्रचारकों की ‘मदद’, कितना किया खर्च?

UP Assembly Election 2022 के बाद 403 में से 393 नवनिर्वाचित विधायकों के चुनाव खर्च के विवरण का विश्लेषण किया है. 10 विधायकों के चुनाव खर्च के शपथपत्र स्पष्ट न होने के कारण उनका विश्लेषण नहीं किया गया है. इसमें खुलासा हुआ है कि किन विधायकों ने स्‍टार प्रचारकों पर कितना खर्च क‍िया है?

UP Assembly Election ADR Report 2022: एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) और उत्तर प्रदेश इलेक्शन वॉच ने यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) के बाद 403 में से 393 नवनिर्वाचित विधायकों के चुनाव खर्च के विवरण का विश्लेषण किया है. 10 विधायकों के चुनाव खर्च के शपथपत्र स्पष्ट न होने के कारण उनका विश्लेषण नहीं किया गया है. इसमें खुलासा हुआ है कि किन विधायकों ने स्‍टार प्रचारकों पर कितना खर्च क‍िया है?

Also Read: ADR Report: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में तय सीमा का 47% खर्च करके बने विधायक, जानें क्‍या कह रहे आंकड़े?
स्‍टार प्रचारकों पर कितना खर्च

इसके अलावा यूपी इलेक्शन वॉच और एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स विश्लेषण किए गए 393 में से 319 (81 प्रतिशत) विधायकों ने घोषणा की है कि उन्होंने स्टार प्रचारकों के साथ सार्वजनिक बैठकों, जुलूसों आदि पर धन खर्च किया है. वहीं, 74 (19 प्रतिशत) विधायकों ने घोषणा की है कि उन्होंने स्टार प्रचारकों के साथ सार्वजनिक बैठकों, जुलूसों आदि पर कोई धन खर्च नहीं किया है.

Also Read: ADR Report: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में बीजेपी विधायकों ने खर्च किया सबसे ज्‍यादा, बसपा सबसे कम
प्रचार पर कोई धन खर्च नहीं करेंगे

यूपी इलेक्शन वॉच द्वारा विश्लेषण किए गए 393 में से 374 ( (88 प्रतिशत) विधायकों ने घोषणा की है कि उन्होने स्टार प्रचारकों के बिना सार्वजनिक बैठकों, जुलूसों आदि पर धन खर्च किया है और 46 (12 प्रतिशत ) विधायकों ने घोषणा की है कि उन्होंने स्टार प्रचारकों के बिना सार्वजनिक बैठकों, जुलूसों आदि पर कोई धन खर्च नहीं किया है. 254 (65 प्रतिशत) विधायकों ने घोषणा की है कि उन्होंने इलेक्टॉनिक/प्रिंट मीडिया के माध्यम से प्रचार पर धन खर्च किया है और 139 (35 प्रतिशत) विधायकों ने घोषणा की है कि उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक व प्रिंट मीडिया के माध्यम से प्रचार पर कोई धन खर्च नहीं करेंगे.

Also Read: ADR Report: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में दो विधायकों ने तय सीमा का खर्च क‍िया 90%, कौन हैं ये माननीय?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें