19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेतिया में भीषण सड़क हादसा, बाप-बेटे समेत तीन लोगों की मौके पर ही मौत, चालक फरार

बेतिया में भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी है. घटना लौरिया-बेतिया मुख्य मार्ग पर परसा मठिया चौके के पास की है. यहां तेज रफ्तार से आ रही स्कॉर्पियों ने बाइक में जोरदार ठोकर मार दी. इससे बाइक सवार बाप-बेटे समेत तीन लोगों की मौत हो गयी.

बेतिया. बेतिया में भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी है. घटना लौरिया-बेतिया मुख्य मार्ग पर परसा मठिया चौके के पास की है. यहां तेज रफ्तार से आ रही स्कॉर्पियों ने बाइक में जोरदार ठोकर मार दी. इससे बाइक सवार बाप-बेटे समेत तीन लोगों की मौत हो गयी. घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गयी. घटना को अंजाम देने के बाद ड्राइवर स्कॉर्पियो छोड़कर मौके से फरार हो गया.

डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित किया

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों को लोगों को अस्पताल लेकर गयी, लेकिन डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया. मृतकों की पहचान लौरिया थाना क्षेत्र के मठिया निवासी शिव मुखिया, दशरथ मुखिया और मझौलिया थाना क्षेत्र के बेलखाबड़ा निवासी नूतन मुखिया के रूप में हुई है.

परिजनों में कोहराम

बताया जा रहा है कि मंगलवार की सुबह दशरथ मुखिया के बेटे शिव मुखिया काफी दिनों से बीमार था. बीमार शिव मुखिया का मामा नूतन मुखिया दोनों को बाइक से लेकर मोतिहारी अस्पताल जा रहा था, इसी दौरान यह हादसा हो गया. इस घटना के बाद मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया है.

चालक गाड़ी छोड़कर मौके से फरार

हादसे के बाद स्कॉर्पियो चालक गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने स्कॉर्पियो को जब्त कर लिया है और फरार ड्राइवर की तलाश में जुट गयी है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही वो चालक को गिरफ्तार कर लेगी. इसके लिए आसपास के इलाकों में छापेमारी की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें