25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में 10 नये स्टेट हाईवे के निर्माण को मिली मंजूरी, जानें किन 13 जिलों में बनेगा रोड

बिहार में नये स्टेट हाईवे के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है. 10 नये स्टेट हाइवे के बनने से 13 जिलों के लोगों को सीधा लाभ होगा. विकास आयुक्त की अध्यक्षता में स्क्रीनिंग कमेटी ने प्रस्तावित सभी 10 एसएच के बनने पर मुहर लगा दी है. जल्द ही इसका प्रस्ताव केंद्र को भेजा जाएगा.

पटना. बिहार में नये स्टेट हाईवे के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है. 10 नये स्टेट हाइवे के बनने से 13 जिलों के लोगों को सीधा लाभ होगा. विकास आयुक्त की अध्यक्षता में स्क्रीनिंग कमेटी ने प्रस्तावित सभी 10 एसएच के बनने पर मुहर लगा दी है. जल्द ही इसका प्रस्ताव केंद्र को भेजा जाएगा. ये सभी सड़क एशियन विकास बैंक (एडीबी) के सहयोग से बनायी जायेगी. इसके निर्माण से सुपौल, छपरा, सीवान, बक्सर, नवादा, गया, भोजपुर, मधुबनी, सीतामढ़ी, बांका, भागलपुर, मुजफ्फरपुर व दरभंगा जिले के लोगों को सुविधा होगी.

इन जिलों में बनेगी सड़क

इसके निर्माण से सुपौल, छपरा, सीवान, बक्सर, नवादा, गया, भोजपुर, मधुबनी, सीतामढ़ी, बांका, भागलपुर, मुजफ्फरपुर व दरभंगा जिले के लोगों को सुविधा होगी.

एडीबी से कर्ज लेगी बिहार सरकार 

जानकारी के मुताबिक, विकास आयुक्त की सहमति मिलने के बाद अब वित्त विभाग इसका प्रस्ताव केंद्रीय वित्त मंत्रालय के अधीन कार्यरत आर्थिक कार्य विभाग (डीईए) को भेजेगा. वहां इन प्रस्तावों पर मंथन होगा. डीईए से मंजूरी मिलने के बाद बिहार को सड़क बनाने के लिए एडीबी से कर्ज मिल सकेगा. सभी एसएच का निर्माण बिहार राज्य पथ विकास निगम के माध्यम से कराया जायेगा. पथ निर्माण विभाग ने मौजूदा वित्तीय वर्ष में 10 स्टेट हाईवे व एक पुल बनाने का निर्णय लिया है.

भोजपुर में 32.3 किमी लंबी सड़क बनेगी

इसके तहत सुपौल में गणपतगंज से परवा 53 किमी लंबे एसएच का निर्माण होगा. छपरा व सीवान से होकर गुजरने वाली मांझी-दरौली गुठनी सड़क का निर्माण होगा, जिसकी लंबाई 71.6 किमी है. इसी तरह बक्सर में ब्रह्मपुर-कुरानसराय-इटाढ़ी-सरंजा-जालीपुर सड़क बनेगी, जिसकी लंबाई 81 किमी है. नवादा व गया से होकर गुजरने वाली वनगंगा-जेठियनगहलोर-भिंडस स्टेट हाईवे बनेगा, जिसकी लंबाई 41.6 किमी होगी. वहीं भोजपुर में 32.3 किमी लंबी आरा-एकौना-खैरा सहार सड़क बनेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें