16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kaali Film: ‘काली’ फिल्म के पोस्टर के खिलाफ दिल्ली में FIR दर्ज, धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप

दिल्ली पुलिस और उत्तर प्रदेश पुलिस ने फिल्म 'काली' के निर्माताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. बता दें कि इस पोस्टर में हिंदू देवी को सिगरेट पीते हुए दिखाया गया है. अभिनेत्री को LGBTQ+ समुदाय के गौरव ध्वज को लहराते हुए दिखाया गया है.

Kaali Film Controversy: दिल्ली पुलिस और उत्तर प्रदेश पुलिस ने फिल्म ‘काली’ (Kaali) के निर्माताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. इसके पोस्टर में हिंदू देवी को सिगरेट पीते हुए दिखाया गया है. एफआईआर में आपराधिक साजिश, पूजा स्थल पर अपराध, जानबूझकर धार्मिक भावनाओं को आहत करने और शांति भंग करने के इरादे के आरोप लगाए गए हैं.

काली पोस्टर पर FIR दर्ज

फिल्म निर्माता लीना मणिमेकलई (Leena Manimekalai) की ओर से अपनी फिल्म का पोस्टर सोशल मीडिया पर साझा किए जाने के बाद विवाद खड़ा हो गया. पोस्टर में देवी काली की वेशभूषा में एक महिला को दिखाया गया है. फोटो में वह सिगरेट पीते हुए नजर आ रही हैं. त्रिशूल (त्रिशूल), और दरांती के अपने सामान्य पहनावे के साथ, देवी की भूमिका निभाने वाली अभिनेत्री को LGBTQ+ समुदाय के गौरव ध्वज को लहराते हुए दिखाया गया है.

लीना मणिमेकलाई के खिलाफ मामला दर्ज

आईएफएसओ इकाई ने निदेशक लीना मणिमेकलाई के खिलाफ आईपीसी 153ए और आईपीसी 295ए के तहत मामला दर्ज किया है. इससे पहले सोमवार को, कनाडा में भारतीय उच्चायोग ने सोमवार को ‘धूम्रपान काली’ पोस्टर पर एक बयान जारी किया, और कनाडा के अधिकारियों और कार्यक्रम के आयोजकों से “ऐसी सभी उत्तेजक सामग्री” को वापस लेने का आग्रह किया.

Also Read: Ram Charan New Look: रामचरण के नए लुक ने फैंस को किया इंप्रेस, फैंस बोले- किया ये RC 15 के लिए तो नहीं…
क्या है पूरा मामला

आपको बता दें कि बीते 2 जुलाई को अंडर द टेंट प्रोजेक्ट के तहत निर्माता लीना मणिमेकलई ने डॉक्यूमेंटरी फिल्म ‘काली’ का पोस्टर रिलीज किया था. इस फिल्म में मां काली बनी एक महिला को दिखाया गया था. उन्होंने हाथों नें त्रिशूल लिया था और भगवान का पूरा गेटअप पहन रखा था. हालांकि विवाद इसबात पर खड़ा हुआ कि उस महिला को सिगरेट पीते हुए दिखाया गया. सोशल मीडिया पर इस पोस्ट के खिलाफ लोगों का गुस्सा फूटा और उन्होंने लीणा के खिलाफ गिरफ्तारी की मांग की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें