23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Varanasi: बाबा विश्वनाथ की पूजा के लिए हंगामा, ज्ञानवापी मुक्ति महापरिषद के कार्यकर्ता धरने पर बैठे

Varanasi News: वाराणसी में ज्ञानवापी मुक्ति महापरिषद के कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया. वह श्रीकाशी विश्वनाथ परिसर में जाना चाहते थे. ज्ञानवापी मुक्ति महापरिषद के कार्यकर्ता मंगलवार की सुबह काशी विश्वनाथ व भगवान नंदी को 51 किलो की रुद्राक्ष की माला चढ़ाने के लिए जा रहे थे.

Varanasi News: वाराणसी में ज्ञानवापी मुक्ति महापरिषद के कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया. वह श्रीकाशी विश्वनाथ परिसर में जाना चाहते थे. ज्ञानवापी मुक्ति महापरिषद के कार्यकर्ता मंगलवार की सुबह काशी विश्वनाथ व भगवान नंदी को 51 किलो की रुद्राक्ष की माला चढ़ाने के लिए जा रहे थे. सुरक्षा कारणों के चलते मैदागिन पर पुलिस प्रशासन ने उन्हें रोक दिया. इससे गुस्साए कार्यकर्ताओं ने मैदागिन पर ही बैठकर हनुमान चालिसा का पाठ शुरु कर दिया.

कार्यकर्ताओं और पुलिस में काफी देर तक मंदिर जाने को लेकर बहस होती रही. अंत में पुलिस ने कार्यकर्ताओं को रुद्राक्ष की माला चढ़ाने की अनुमति दे दी. ज्ञानवापी मुक्ति परिषद कार्यकर्ता राजा आनन्द ज्योति सिंह ने बताया कि अपने जन्मदिन के अवसर पर उन्होंने बाबा को चढ़ाने के लिए 51 किलो का रुद्राक्ष का माला बनवाया था. मंदिर जाते वक्त पुलिस प्रशास ने उन्हें रोक दिया. आरोप लगाया कि प्रशासन सहयोग करने के बजाय हम लोगों को मंदिर परिसर में जाने से रोकने लगी. जबकि हमलोगों ने साफ बताया था कि हम काशी विश्वनाथ धाम जा रहे न कि ज्ञानवापी परिसर.

Also Read: UP: राहुल गांधी के फेक वीडियो मामले में TV एंकर रोहित रंजन गिरफ्तार, यूपी और छत्तीसगढ़ पुलिस के बीच ठनी

काफी देर तक चली बहस के बाद कार्यकर्ता मैदागिन पर ही प्रतिकात्मक पूजा करने की बात करने लगे और बैठकर हनुमान चालिसा का पाठ करने लगे. मामला बढ़ता देख तीन थानों की पुलिस मौके पर बुला ली गई. अंत में पुलिस प्रशासन ने उच्चाधिकारियों से बात करे के बाद कुछ शर्तों पर कार्यकर्ताओं को रुद्राक्ष की माला चढाने और दर्शन की अनुमति दे दी. सभी कार्यकर्ता भीपुलिस कमिश्नर व मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों को धन्यवाद कर काशी विश्वनाथ को माला चढाने के लिए चले गए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें