17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केंद्रीय सचिव की झारखंड सरकार को चेतावनी, समय पर काम नहीं हुआ तो नहीं मिलेगा पैसा

केंद्रीय सचिव ने कहा है कि अगर झारखंड सरकार समय पर योजनाओं को पूरा नहीं करेगी तो केंद्र सरकार राशि नहीं देगी. ऐसे में राज्य सरकार को योजनाओं को पूरा करने के लिए बड़ी राशि खर्च करनी होगी

रांची : अगर झारखंड सरकार समय पर योजनाओं को पूरा नहीं करेगी, तो केंद्र सरकार राशि नहीं देगी. ऐसे में बड़ी संख्या में सड़क और पुल का काम पूरा करने के लिए राज्य सरकार को अपनी राशि खर्च करनी होगी. केंद्र सरकार पीएम ग्राम सड़क योजना वन और आरसीपीएलडब्ल्यूइ की इन योजनाओं से अपना हाथ खींच लेगी.

राज्य को केवल पीएमजीएसवाइ वन की योजनाओं को ही पूरा करने में बड़ी राशि खर्च करनी होगी. अभी केंद्र 60% और राज्य सरकार 40% राशि योजनाओं के लिए दे रही है. केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय के सचिव एनएन सिन्हा ने बातचीत में बताया कि आरसीपीएलडब्ल्यूइ की योजना मार्च 2023 तक पूरी करनी होगी. इसके लिए यह समय निर्धारित है.

अगर इस तिथि तक काम नहीं हुआ, तो राज्य सरकार पैसा देगी. उन्होंने स्पष्ट किया कि राज्य को खुद खर्च करना होगा. जो राशि भारत सरकार से मिली है और उसका उपयोग नहीं हुआ है, तो उसे भी वापस करना होगा. पीएमजीएसवाइ वन के लिए सितंबर 2022 तक का समय निर्धारित है. अभी कई योजनाएं बची हुई हैं. हालांकि राज्य की ओर से कहा जा रहा है कि जमीन नहीं मिलने से योजनाएं प्रभावित हैं.

कहीं-कहीं वन भूमि से योजनाएं प्रभावित हुई हैं. केंद्रीय सचिव श्री सिन्हा ने कहा कि केंद्र सरकार झारखंड को प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से सड़क योजना देने के लिए तैयार है. बशर्ते राज्य सरकार अब तक दी गयी योजनाओं पर एग्रीमेंट करे और उसका वर्क ऑर्डर जारी करे.

Posted By: Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें