भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने गेंद और बल्ले से शुरुआत से लेकर अंत तक दबदबा बनाते हुए सोमवार को दूसरे वनडे मैच में श्रीलंका को 10 विकेट से रौंदकर तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 की विजयी बढ़त बना ली. भारत की सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना ने दौरे पर पहले बाद एक साथ अच्छा प्रदर्शन करते हुए 174 रन की अटूट साझेदारी की जिससे भारत ने 25.4 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया.
इसके साथ ही स्मृति मंधाना (83 गेंद में नाबाद 94) और शेफाली वर्मा (71 गेंद में नाबाद 71) की जोड़ी आलोचकों जो जवाब देने में सफल रहीं जो उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाने के लिए उन पर निशाना साध रहे थे. स्मृति ने अपनी पारी में 11 चौके और एक छक्का मारा जबकि शेफाली ने चार चौके और एक छक्का जड़ा. महिला एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में बिना विकेट खोए हासिल किया गया यह सबसे बड़ा लक्ष्य है.
Also Read: ICC Women’s ODI Rankings: स्मृति मंधाना आठवें नंबर पर, झूलन गोस्वामी को हुआ एक पायदान का नुकसान
भारतीय गेंदबाजों ने श्रीलंका को 50 ओवर में 173 रन पर आउट करके टीम की जीत की नींव रखी. तेज गेंदबाज रेणुका सिंह ने 28 रन देकर चार विकेट चटकाये जबकि दीप्ति शर्मा (30 रन पर दो विकेट) मेघना सिंह (43 रन पर दो विकेट) ने दो-दो विकेट चटकाये. पहला एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय आसानी से जीतने के बाद भारतीय टीम दूसरे वनडे में भी प्रबल दावेदार के रूप में उतरी थी.
Renuka Singh scalped 4⃣ wickets & bagged the Player of the Match award as #TeamIndia won the second #SLvIND ODI. 👏 👏
Scorecard 👉 https://t.co/XOkhAjSAUt pic.twitter.com/YxWvZ212ed
— BCCI Women (@BCCIWomen) July 4, 2022
टॉस जीतकर भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने गेंदबाजों की अनुकूल पिच पर श्रीलंका को बल्लेबाजी का न्यौता दिया. मेजबान टीम पारी की शुरुआत में ही मुश्किलों में घिर गयी. तेज गेंदबाज रेणुका सिंह ने सटीक लाइन और लेंथ के साथ गेंदबाजी करते हुए करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया. रेणुका ने शुरुआती तीन विकेट झटककर श्रीलंका के शीर्ष क्रम को झकझोरा. निचले क्रम की बल्लेबाज अमा कंचना ने 83 गेंद में नाबाद 47 रन की पारी खेलकर टीम का स्कोर 150 रन के पार पहुंचाने में अहम भूमिका निभायी.
Also Read: Senior Women’s T20: शेफाली वर्मा ने टी20 में जमाया दूसरा सबसे तेज अर्धशतक, हरियाणा ने पंजाब को हराया
अनुभवी ऑफ स्पिनर दीप्ति ने अंतिम दो गेंद पर दो विकेट चटकाकर श्रीलंका की पारी को समेटा. हरमनप्रीत ने मैच के बाद कहा कि हम लंबी साझेदारियों की बात कर रहे थे. हमने बात की कि हमें शत प्रतिशत देने की जरूरत है. साझेदारी शानदार रही. गेंदबाजी विकल्प होना शानदार है. भारतीय टीम ने पहला वनडे चार विकेट से जीता था और गुरुवार को अंतिम वनडे जीतकर सीरीज में 3-0 से क्लीनस्वीप करने की कोशिश करेगी.