19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

DTC Transfer-Posting: डीटीसी में ट्रांसफर-पोस्टिंग मामले में AAP के दो विधायक CBI जांच के घेरे में

DTC Transfer-Posting: एक अधिकारी ने कहा, ‘क्या इस तरह की सिफारिशों में लेन-देन हुआ, यह सीबीआई के लिए जांच का विषय है. जैसे-जैसे मामला आगे बढ़ेगा, उनकी कथित भूमिकाओं की जांच की जायेगी.’

DTC Transfer-Posting: आम आदमी पार्टी (AAP) के दो विधायक दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) में ड्राइवरों की ट्रांसफर-पोस्टिंग को कथित रूप से प्रभावित करने के आरोप में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की जांच के घेरे में आ गये हैं. अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि रिश्वतखोरी के एक मामले में गिरफ्तार डीटीसी के उपमहाप्रबंधक शकील अहमद ने पूछताछ के दौरान दावा किया कि कई विधायक ड्राइवर और अन्य डीटीसी कर्मचारियों के स्थानांतरण और पोस्टिंग से संबंधित मुद्दों में हस्तक्षेप करते हैं.

मुकेश अहलावत और संजीव झा ने चिट्ठी लिखी

अधिकारियों ने दावा किया कि अहमद ने जांच अधिकारियों को बताया कि दो विधायकों- सुल्तानपुर माजरा से मुकेश अहलावत और बुराड़ी से संजीव झा ने उन्हें पोस्टिंग प्रभावित करने के लिए पत्र लिखा था. एक अधिकारी ने कहा, ‘क्या इस तरह की सिफारिशों में लेन-देन हुआ, यह सीबीआई के लिए जांच का विषय है. जैसे-जैसे मामला आगे बढ़ेगा, उनकी कथित भूमिकाओं की जांच की जायेगी.’

Also Read: आम आदमी पार्टी ने दिल्ली के विधायकों के वेतन में की 300 फीसदी की वृद्धि, अब मिलेंगे इतने पैसे
अहलावत बोले- अधिकारियों को फोन किया होगा, यह मेरा कर्तव्य

संपर्क करने पर अहलावत ने कहा कि जनप्रतिनिधि होने के नाते अगर लोग अपनी समस्याएं लेकर उनके पास आते हैं, तो वह अधिकारियों को फोन करते हैं. अहलावत ने कहा, ‘अगर किसी ने मुझसे संपर्क किया होगा, तो शायद मैंने अधिकारियों से उन लोगों को उनके निवास स्थान के करीब स्थानांतरित करने के लिए बात की होगी. जन प्रतिनिधि के रूप में यह मेरा कर्तव्य है.’ संजीव झा के सहायक ने कहा कि वह विधानसभा सत्र में व्यस्त हैं.

91,000 रुपये की रिश्वत मामले में हुई 6 गिरफ्तारी

अधिकारियों ने बताया कि सीबीआई ने पिछले सप्ताह डीटीसी में सलाहकार के रूप में दो उम्मीदवारों की नियुक्ति के लिए 91,000 रुपये की रिश्वत के मामले में अहमद और पांच अन्य को गिरफ्तार किया था. उन्होंने कहा कि गिरफ्तारी के बाद सीबीआई ने तलाशी ली, जिसमें अहमद के पास से करीब 40 लाख रुपये की नकदी बरामद की गयी.

कई लोगों को किया गया गिरफ्तार

अधिकारियों ने कहा कि अहमद के अलावा, सीबीआई ने उनके पूर्व निजी सहायक सुनील, डिपो मैनेजर, सेक्टर-3, रोहिणी, कीर्ति बाला मलिक, डीटीसी के सेवानिवृत्त अधिकारी महेंद्र, सेवानिवृत्त सहायक यातायात निरीक्षक सफुज्जमा और डीटीसी के कर्मचारी जीतू को भी गिरफ्तार किया. सभी को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें