पटना. केंद्रीय इस्पात मंत्री आरसीपी सिंह को भाजपा में शामिल होने वाली खबर को भाजपा नेताओं ने भ्रामक बताया है. इस संबंध में भाजपा के कई नेताओं ने स्पष्ट किया है कि केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह अपने मंत्रालय के कार्यक्रम के लिए शनिवार को हैदराबाद गये थे. वहां भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में देश भर के भाजपा के नेता जुटे थे. इसी दौरान भाजपा नेताओं का अभिनंदन समिति के लोगों को वहां केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह के भी पहुंचने की खबर मिली. हैदराबाद एयरपोर्ट पर ही भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में शामिल होने वाले सभी सदस्यों के स्वागत की व्यवस्था की गयी थी. वहां समिति ने केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह को भी बुलाकर सम्मानित किया.
इस मामले में भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय मयूख ने स्थिति स्पष्ट करते हुए बताया कि केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह संसदीय समिति से जुड़ी बैठक में भाग लेने हैदराबाद गये थे. हैदराबाद एयरपोर्ट पर ही भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में शामिल होने वाले सभी सदस्यों के स्वागत की व्यवस्था की गयी थी. केंद्रीय मंत्री व एनडीए के वरिष्ठ सदस्य होने के नाते अभिनंदन समिति के लोगों ने उनका भी सम्मान किया. उनके भाजपा में शामिल होने की बात गलत है.
भाजपा की तेलंगाना इकाई ने भी ट्वीट कर संजय मयूख के बात की पुष्टि की है. पूर्व उप मुख्यमंत्री व भाजपा सांसद सुशील कुमार मोदी ने भी ट्वीट कर आरसीपी सिंह के भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में शामिल होने की खबर को पूरी तरह से भ्रामक बताया. उन्होंने कहा कि श्री सिंह सरकारी कार्यक्रम के सिलसिले में हैदराबाद आये होंगे और एयरपोर्ट पर मौजूद भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वागत कर दिया.
यह समाचार पूरी तरह से भ्रामक है की RCP सिंह भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में शामिल हुए थे ।सरकारी कार्यक्रम के सिलसिले में हैदराबाद आए होंगे और airport पर मौजूद भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वागत कर दिया।@ABPNews @ANI @News18Bihar
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) July 4, 2022
गौरतलब है कि केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह के राज्यसभा सदस्य का कार्यकाल सात जुलाई को खत्म हो रहा है. वे जदयू के कोटे से राज्यसभा सदस्य थे, लेकिन उनको फिर से इस बार जदयू कोटे से राज्यसभा सांसद बनाने पर निर्णय नहीं हुआ. ऐसे में केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह को लेकर राजनीतिक गलियारों में कई तरह की अटकलें चल रही हैं. हालांकि केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने इन अटकलों का पहले कई बार खंडन किया है. साथ ही जदयू और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति अपनी आस्था व्यक्त कर चुके हैं.