23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand: हजारीबाग के थानों में दो साल से अधिक समय से जमे पांच दरोगा व 43 जमादार का हुआ तबादला

हजारीबाग के विभिन्न थानों में दो साल से अधिक समय से जमे पांच दरोगा व 43 जमादार का तबादला एसपी मनोज रतन चोथे ने किया. सूत्रों के अनुसार तबादला किए गए पुलिस पदाधिकारियों के विरुद्ध एसपी को लगातार शिकायत मिल रहे थे. इसके बाद यह विभागीय कार्यवाही की गई है.

Hazaribagh News: हजारीबाग के विभिन्न थानों में दो साल से अधिक समय से जमे पांच दरोगा व 43 जमादार का तबादला एसपी मनोज रतन चोथे ने किया. सूत्रों के अनुसार तबादला किए गए पुलिस पदाधिकारियों के विरुद्ध एसपी को लगातार शिकायत मिल रहे थे. इसके बाद यह विभागीय कार्यवाही की गई है. एसपी ने पुलिस महकमे में अनुशासन बनाए रखने यह कठोर कदम उठाया है. एसपी ऑफिस से 48 एसआई का तबादला करते अविलंब योगदान देने का निर्देश दिया गया है.

योगदान की सूचना देने का मिला निर्देश

एसपी की ओर से स्थानांतरित किए जाने के साथ ही सख्त निर्देश भी दिये गये हैं. स्थानांतरित किए गए पुलिस पदाधिकारियों को कहा गया है कि वे योगदान देने के बाद योगदान अनुपालन करने की जानकारी भेजना सुनिश्चित करेंगे.

चूरचू थाना गए एएसआई चंद्रमोहन झा

स्थानांतरित करते हुए कटकमदाग थाना के एएसआई चंद्र मोहन झा को चूरचू, विपिन कुमार झा को सदर कोर्ट, अनिल कुमार राम को पदमा ओपी और प्रमोद कुमार टू को पुलिस लाइन स्थानांतरित किया गया है. वही चौपारण थाना से चंद्राय सोरेन को सदर अस्पताल, सहदेव मुंडा को मुफस्सिल थाना, गणेश हंसदा को पुलिस लाइन, शिवदत्त त्रिपाठी को मुफ्फसिल और मकसूद आलम को बरही थाना स्थानांतरित किया गया है. बरही थाना के शिवकुमार तिवारी को यातायात थाना, सुनील खलखो को आंगो, दिनेश कुमार महतो को कटकमदाग और सरस्वती सोरेन को  सीसीआर में तबादला किया गया है.

बड़कागांव थाना गए एसआई जीवन आनंद

एसआई जीवन आनंद को मुफस्सिल थाना से बड़कागांव थाना, निरंजन सिंह को पेलावल थाना से बरही, महावीर उरांव को बरकट्ठा से पेलावल, लोकेश्वर हंसदा को बरकट्ठा से पेलावल, भागीरथ पासवान को विष्णुगढ़ से पेलावल, एएसआई शिवानंद प्रसाद को सदर से बड़कागांव, सुनील कुमार महतो को मुफ्फिसल से गिद्दी, लुक हंसदा को मुफस्सिल थाना से सीसीआर, आनंद मोहन कुमार को बड़कागांव से सदर, सुशील शाह को कटकमसांडी से उरीमारी, रामू महतो को गिद्दी से चौपारण थाना, मनोज कुमार महतो को गिद्दी से पदमा ओपी, रसिक किस्कू को उरीमारी से चौपारण थाना, पावेल सोरेन को उरीमारी से पुलिस लाइन, बुधवा तिर्की को चरही से पुलिस लाइन, निरंजन प्रकाश को चरही से सेट 62 बड़कागांव, चंदन उरांव आंगों से पुलिस लाइन भेजा गया है.

मोतीलाल देशावली को कटकमसांडी थाने की जिम्मेदारी

मोतीलाल देशावली को आंगो से कटकमसांडी, विनोद कुमार यादव आंगो से कोर्रा थाना, उषा देवी को सीसीआर से पुलिस लाइन, खितू हंसदा को चूरचू से इचाक, सतीश कुमार उरांव को आंगो से डाड़ीकला, शिवनाथ प्रसाद को डाड़ीकला से बरही, मनोज कुमार तीन को यातायात थाना से कोर्रा थाना, धनपति मुंडा को पदमा से मुफस्सिल थाना, चंदन सिंह को पदमा से गिद्दी थाना, वोवज किरकेट्टा को सैट 62 बड़कागांव से पुलिस लाइन, दिनेश कुमार को चुरचू अंचल से पुलिस लाइन, कृष्णा रजक को सदर अस्पताल से कटकमसांडी, धनेश्वर महतो को अवकाश शाखा प्रभारी से मुफस्सिल थाना, चंद्रमणि सिंह को गोरहर से आंगो थाना, दयानंद सरस्वती को कोर्रा  से बरही थाना, मो कमरुद्दीन को बड़ा बाजार ओपी से चौपारण थाना, सच्चिदानंद राय को सदर कोर्ट से चौपारण थाना, मो समसुद्दीन को सीसीआर से बरही थाना स्थानांतरित किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें