Jammu Kashmir News: जम्मू कश्मीर के राजौरी में ग्रामीणों ने गजब का साहस दिखाते हुए दो लश्कर ए तैयबा के दो आतंकियों को धर दबोचा. ग्रामीणों ने भारी हथियारों से लैस दोनों आतंकवादियों को काबू कर पुलिस को सौंप दिया. वहीं, पकड़े गए आतंकियों को लेकर पुलिस ने बताया कि आतंकवादियों में से एक राजौरी में हाल में हुए आईईडी विस्फोट मामले का षड्यंत्रकर्ता है. वहीं आतंकियों के पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद मिले हैं.
रविवार को रियासी में आतंकियों को पकड़ने वाले ग्रामीण ने बताया कि हमें आतंकियों के बैग मिले. उस बैग में गोला-बारूद भरा था. इसी दौरान एक आतंकी जाग गया और भागने की कोशिश करने लगा. लेकिन उसे पकड़ लिया गया. ग्रामीण ने बताया कि, उसे काबू कर रस्सी से बांध दिया गया. इसके साथ ही थाने को इसकी खबर भेज दी. वहीं, उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) दिलबाग सिंह ने ग्रामीणों के साहस की प्रशंसा की और उनके लिए नकद इनाम की घोषणा की.
#WATCH | One of the villagers who helped nab two LeT terrorists in the Reasi area of Jammu and Kashmir yesterday, describes the events that unfolded that night pic.twitter.com/Fs2Q8uv4dd
— ANI (@ANI) July 4, 2022
वहीं, घटना के बाद अधिकारियों ने कहा कि पकड़े गए आतंकवादियों में राजौरी जिले का निवासी लश्कर कमांडर तालिब हुसैन शामिल है, जो जिले में पिछले दिनों हुए आईईडी विस्फोटों का षड्यंत्रकर्ता भी था. अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, (जम्मू क्षेत्र) मुकेश सिंह ने यहां एक बयान में कहा, ‘‘आज, तुकसन ढोक के ग्रामीणों ने लश्कर के दो अति वांछित आतंकवादियों को पकड़ने में अदम्य साहस दिखाया, जो पुलिस और सेना (राजौरी जिले में) के लगातार दबाव के बाद क्षेत्र में शरण लेने के लिए पहुंचे थे.
उन्होंने अन्य पकड़े गए आतंकवादी की पहचान दक्षिण कश्मीर के पुलवामा के फैजल अहमद डार के रूप में की और कहा कि गिरफ्तार आतंकवादियों के पास से दो एके राइफल, सात ग्रेनेड, एक पिस्तौल और भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद किया गया. सिंह ने कहा कि उपराज्यपाल ने ग्रामीणों के साहस की सराहना की और उनकी बहादुरी के लिए पांच लाख रुपये के नकद इनाम की घोषणा की, जबकि पुलिस महानिदेशक ने उनके लिए दो लाख रुपये के नकद इनाम की घोषणा की.
आम आदमी का ऐसा दृढ़ संकल्प दिखाता है कि आतंकवाद का अंत दूर नहीं है. आतंकवादियों और आतंकवाद के खिलाफ वीरतापूर्ण कार्य के लिए केंद्र शासित प्रदेश सरकार ग्रामीणों को पांच लाख रुपये का नकद इनाम देगी.” दोनों की गिरफ्तारी 28 जून को राजौरी जिले में हुसैन के नेतृत्व वाले एक मॉड्यूल का खुलासा करने के बाद हुई, जो जिले में हाल में हुए विस्फोटों में शामिल था. संगठन के दो गिरफ्तार आतंकवादियों के पास से पांच आईईडी बरामद किये गये थे. हुसैन फरार हो गया था और सुरक्षा बलों के जाल से बचने के लिए पास के रियासी जिले में चला गया था.